अमेजन ने की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की घोषणा

देहरादूना। अमेजन डॉट इन का फेस्टिव इवेंट द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इस बार 4 अक्टूबर से शुरू होगा लघु मध्यम उद्यमों को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए अमेजन जीआईएफ लाखों छोटे विक्रेताओं को समर्पित है जिसमें 450 शहरों की 75,000 से अधिक लोकल दुकानें शामिल हैं जो देशभर के ग्राहकों को अपने उत्पादों के अद्वितीय चयन की पेशकश करती हैं जीआईएफ 2021 विभिन्न अन्य कार्यक्रमों जैसे अमेजन लॉन्चपैड अमेजन सहेली अमेजन कारीगर के तहत अमेजन विक्रेताओं के उत्पादों के साथ ही साथ सभी श्रेणियों में शीर्ष भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स को प्रदर्शित किया जाएगा। अमेजन इंडिया द्वारा वित्त पोषित और नील्सन द्वारा आयोजित हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक अमेजन डॉट इन पर विक्रेता इस फेस्टिव सीजन के लिए आशावादी हैं और सर्वे में शामिल 98 प्रतिशत विक्रेताओं का कहना है कि टेक्नोलॉजी को अपनाने और ई-कॉमर्स ने उनके व्यापार को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है सर्वे में शामिल 78 प्रतिशत से अधिक अमेजन विक्रेताओं ने नए ग्राहकों तक पहुंचने 71 प्रतिशत ने अपनी बिक्री में वृद्धि होने और 71 प्रतिशत ने अपने व्यवसाय में सुधार का उल्लेख फेस्टिव सीजन से उनकी शीर्ष अपेक्षाओं के रूप में किया है इस घोषणा पर बोलते हुए मनीष तिवारी वाइस प्रेसिडेंट अमेजन इंडिया ने कहा इस साल का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्थानीय दुकानों और लघु एवं मध्यम विक्रेताओं की दृढ़ता का जश्न है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग