मतदाता जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के अन्तर्गत मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए जनजागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले झण्डारोहण कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने समस्त विभाग अध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नोडल अधिकारी स्वीप, जिला समन्वयक स्वीप, समस्त कॉलेज/विश्व विद्यालय के प्राचार्य/प्रंबंधक/प्रधानाचार्य, समस्त कैंम्पस अम्बेसडर एवं समस्त वोटर एवरनेस ग्रुप को गांधी जयंती के अवसर पर मतदाता शपथ दिलवाते हुए उनके फोटोग्राफ कार्यालय की ई-मेल आईडी पर प्रेषित करने को कहा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर