जनहित के मुद्दों से भाग रही सरकारः आप

देहरादून। आप नेता कर्नल कोठियाल ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में सरकारी विभाग आउटसोर्सिंग के माध्यम से बेरोजगारों से अवैध वसूली करवा रहे हैं। जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो, उन्होंने खुद बाल विकास विभाग में एक आवेदन किया और विभाग द्वारा चयनित आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनसे 25 हजार लेने के बाद उन्हें 2 दिनों के भीतर ही ज्वाइनिंग लैटर भी दे दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमने इस बारे में जब सचिवालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी से बात की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं जो अन्य पीडित लोग हैं उन्हें थाने में बुलाकार भी अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और जो मुख्य दोषी कंपनी मालिक है उसपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई लेकिन आप पार्टी इस मामले में चुप नहीं बैठने वाली है और प्रदेश के बेरोजगारों से अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं रानीपोखरी वैकल्पिक रास्ते के फिर बह जाने उन्होंने कहा है कि, उनके द्वारा सरकार को सुझाव दिया था कि, सरकार अगर चाहे तो वो (कर्नल कोठियाल)और उनकी टीम 48 घंटे में क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर एक वैली ब्रिज तैयार कर सकती है, ताकि वहां से यातायात शुरु हो सके। लेकिन सरकार द्वारा कोई भी जवाब उन्हें अब तक नहीं मिला है। कर्नल ने कहा कि ऐसे ब्रिज उन्होंने 2013 में आई आपदा में केदारघाटी में तैयार किए थे ,जहां बिना मशीनों के सहारे ही लोगों की कडी मेहनत से वो पुल तैयार किया गया था जहां से लोगों का आवागमन शुरु हो सका था। उन्होंने कहा कि काउंटर वे टैक्नीक से ये पुल पुराने पुल के ऊपर बनना चाहिए था ताकि आवागमन हो सके और जब बरसात का पानी कम होता तो उस पुल को हटाकर नीचे रास्ता बनाया जाना चाहिए था। लेकिन निरिक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जो वैकल्पिक मार्ग बना है उसमें हयूम पाईप लगाए गए हैं जबकि पानी की पूर्ण निकासी के लिए प्री फेब्रीकेटिड बॉक्स लगाए जाने चाहिए थे। लेकिन सरकार जानबूझकर इस पर ध्यान नहीं दे रही है और बरसात में ऐसे मार्ग का टिकना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विकास विरोधी सरकार है जिसे राज्य के विकास से कोई सरोकार नहीं है। सरकार का आउटसोर्सिंग प्रकरण और रानीपोखरी पुल पर कोई उचित कदम ना उठाना ये दर्शाता है कि इस सरकार को आम जनता से जुडी समस्याओं से कोई मतलब नहीं है और जनता में इसको लेकर भारी नाराजगी है कि आखिर कैसे बेरोजगार सडकों पर धक्के खा रहे हैं और मंत्री और नेता अपने चहेतों को अच्छे अच्छे पदों पर नियुक्तियां दे रहे हैं लेकिन अब ऐसे घोटाले और खेल और अधिक नहीं चलने वाले हैं। आप पार्टी जनता के साथ मिलकर ऐसी सरकार और लोगों का विरोध करेगी जो जनता के हक पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं ।इसके अलावा उन्होंने कहा प्रदेश में युवाओं के हक पर डाका डालने वाली सरकार और जनहित के मुद्दों पर असंवेदनशील सरकार के खिलाफ आप जल्द ही सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी ताकि कुंभकर्णी नींद में सोई ये सरकार जाग सके।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग