वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

रायवालाा। रायवाला के जूनियर हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रायवाला युवक मंगल दल को खेल सामग्री हेतु अपनी विधायक निधि से 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। युवा मंगल दल रायवाला के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से शीशम झाड़ी क्लब, युवा मंगल दल रायवाला क्लब, गांधी नगर क्लब एवं राम क्लब ने सेमीफाइनल मैच खेला। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। ग्रामीण युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए यह एक अच्छा तरीका है कि राज्य स्तर की ऐसी प्रतियोगिताएं गांवों में आयोजित हों, इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उपयुक्त मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है, इस तरह के आयोजन के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लंबे समय तक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन नहीं हो सके लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों व आयोजन समिति का उत्साह काबिले तारीफ है, उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह भी राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं एवं उन्हें पता है कि किसी भी खेल के लिए कितने परिश्रम एवं लगन की आवश्यकता होती है।श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं जिसके चलते विगत दिनों ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक सहित कई पदकों को जीतकर विश्व में अपना परचम लहराया है। इस अवसर पर रायवाला के प्रधान सागर गिरी, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा, खैरीकला के प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, रायवाला उपप्रधान जयानंद डिमरी, नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष गौरव चौहान, सचिव गौरव रौथान, बंटी रावत, शुभम शर्मा, राहुल ठाकुर, सविता त्रिवेदी, ज्योति देवरानी, तनु रावत, राजेंद्र थापा, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग