Tuesday, 14 September 2021
भारतपे लगाओ, वर्ल्ड कप जाओ’ कॉन्टेस्ट लॉन्च
देहरादून। व्यापारियों के लिए भारत की अग्रणी फिनटेक कम्पनी भारतपे ने छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने के अपने प्रयास को आगे बढाते हुए, एक इनोवेटिव कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है। अपने व्यापारिक साझेदारों के लिए आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता को कम्पनी ने नाम दिया है- ‘भारतपे लगाओ, वर्ल्ड कप जाओ।’ इस अभियान के अंतर्गत भारतपे अपने क्यू.आर. मर्चेंट्स (व्यापारियों) को पूरी तरह कम्पनी के खर्चे पर दुबई की 2 दिन की ट्रिप का आनंद लेने और आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के लिए चीयर करने का अवसर प्रदान कर रहा है। कम्पनी ने देशभर के अपने 400 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई है। यह कॉन्टेस्ट भारत में 140 से भी अधिक शहरों में जहां भारतपे की उपस्थिति है, वहां जारी रहेगी। कॉन्टेस्ट का समापन 30 सितंबर 2021 को होगा।
‘भारत पे लगाओ, वर्ल्ड कप जाओ’ कॉन्टेस्ट में तीन मुख्य पड़ाव होंगे। ये पड़ाव भारतपे क्यू.आर. पर टी.पी.वी. या ट्रांजेक्शन्स की संख्या पर आधारित होंगे। व्यापारी 50 ट्रांजेक्शन्स पूरे करने या 25,000 रुपये मूल्य के ट्रांजेक्शन्स सफलतापूर्वक कर लेने पर पहले पड़ाव (माइलस्टोन) पर पहुंचेंगे। इसी तरह 150 ट्रांजेक्शन्स पूरे करने या टी.पी.वी. में 75,000 रु. दर्ज कराने पर दूसरा पड़ाव और 250 ट्रांजेक्शन्स पूरे करने या 125,000 रु. टी.पी.वी. में दर्ज कराने पर व्यापारी तीसरे पड़ाव पर पहुंचेंगे। हर पड़ाव पर सर्च कार्ड्स उपलब्ध होंगे और व्यापारी 1000 तक सुनिश्चित रन प्राप्त कर सकेंगे। वे व्यापारी जो तीसरे पड़ाव को पूरा कर लेंगे उन्होंने दुबई ट्रिप का कम्पनी द्वारा पूरा भुगतान किया हुआ पैकेज पाने का मौका मिलेगा और वे दुबई में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम को खेलते हुए देख पाएंगे। इस कॉन्टेस्ट के विजेता का चुनाव एक लकी ड्रॉ के द्वारा किया जाएगा तथा इसकी घोषणा अक्टूबर 2021 के पहले हफ्ते में की जाएगी।
Featured Post
मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...