Tuesday, 14 September 2021
भारतपे लगाओ, वर्ल्ड कप जाओ’ कॉन्टेस्ट लॉन्च
देहरादून। व्यापारियों के लिए भारत की अग्रणी फिनटेक कम्पनी भारतपे ने छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने के अपने प्रयास को आगे बढाते हुए, एक इनोवेटिव कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है। अपने व्यापारिक साझेदारों के लिए आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता को कम्पनी ने नाम दिया है- ‘भारतपे लगाओ, वर्ल्ड कप जाओ।’ इस अभियान के अंतर्गत भारतपे अपने क्यू.आर. मर्चेंट्स (व्यापारियों) को पूरी तरह कम्पनी के खर्चे पर दुबई की 2 दिन की ट्रिप का आनंद लेने और आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के लिए चीयर करने का अवसर प्रदान कर रहा है। कम्पनी ने देशभर के अपने 400 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई है। यह कॉन्टेस्ट भारत में 140 से भी अधिक शहरों में जहां भारतपे की उपस्थिति है, वहां जारी रहेगी। कॉन्टेस्ट का समापन 30 सितंबर 2021 को होगा।
‘भारत पे लगाओ, वर्ल्ड कप जाओ’ कॉन्टेस्ट में तीन मुख्य पड़ाव होंगे। ये पड़ाव भारतपे क्यू.आर. पर टी.पी.वी. या ट्रांजेक्शन्स की संख्या पर आधारित होंगे। व्यापारी 50 ट्रांजेक्शन्स पूरे करने या 25,000 रुपये मूल्य के ट्रांजेक्शन्स सफलतापूर्वक कर लेने पर पहले पड़ाव (माइलस्टोन) पर पहुंचेंगे। इसी तरह 150 ट्रांजेक्शन्स पूरे करने या टी.पी.वी. में 75,000 रु. दर्ज कराने पर दूसरा पड़ाव और 250 ट्रांजेक्शन्स पूरे करने या 125,000 रु. टी.पी.वी. में दर्ज कराने पर व्यापारी तीसरे पड़ाव पर पहुंचेंगे। हर पड़ाव पर सर्च कार्ड्स उपलब्ध होंगे और व्यापारी 1000 तक सुनिश्चित रन प्राप्त कर सकेंगे। वे व्यापारी जो तीसरे पड़ाव को पूरा कर लेंगे उन्होंने दुबई ट्रिप का कम्पनी द्वारा पूरा भुगतान किया हुआ पैकेज पाने का मौका मिलेगा और वे दुबई में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम को खेलते हुए देख पाएंगे। इस कॉन्टेस्ट के विजेता का चुनाव एक लकी ड्रॉ के द्वारा किया जाएगा तथा इसकी घोषणा अक्टूबर 2021 के पहले हफ्ते में की जाएगी।
Featured Post
हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त
हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...