हम सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता ही नहीं, राष्ट्र निर्माण का अस्त्र भी हैंः मयंक गुप्ता

देहरादून। हम केवल राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं राष्ट्र निर्माण का अस्त्र भी है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने आज धर्मपुर विधानसभा की कामकाजी बैठक में बोलते हुए कहा की यही कारण है कि हमारा मतदान केवल विधायक, सांसद, या सरकार बनाने के लिए नहीं होता धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे देश और समाज के बड़े विषयों का समाधान करने हेतु भी होता है हमारी सरकारें अन्य राजनीतिक दलों की भांति नागरिक पर दया हेतु नहीं उसे न्याय दिलाने हेतु काम करती हैं उदाहरण देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज देश के अमीर से अमीर और गरीब से गरीब व्यक्तियों को देश में आयुष्मान कार्ड द्वारा चिकित्सा सुविधा मिली है जबकि पूर्व की सरकारों में उपचार कराने में लोगों के घर बिक जाते थे। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने केंद्र और राज्य तथा अपनी विधानसभा मे चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ,महामंत्री रतन चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, उपाध्यक्ष आनंद सागर, मंडल अध्यक्ष धर्मपाल रावत, संदीप मुखर्जी, पूनम मंमगाई, पार्षद सतीश कश्यप, राजपाल पयाल, दिनेश सती, गणेश उनियाल, नीरज सेठी, विधानसभा विस्तारक संजीव कुमार, रविंद्र बाल्मीकि, सुभाष बालियान, अनुराधा वालिया, राजेश कंबोज, खेम सिंह पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग