केदारनाथ हाईवे पर कुंड में तीर्थयात्रियों ने दिया धरना

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाइवे पर कुंड में केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु सड़क पर धरने में बैठ गए। तीर्थयात्री बिना पास के केदारनाथ जाने की मांग कर रहे थे। केदारनाथ जाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं किंतु ई पास नहीं होने के चलते पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया जा रहा है। गुरुवार को सैकड़ों यात्री बिना पास के कुंड में पहुंचे,जहां पर कुंड में पुलिस के बैरियर में उन्हें रोक दिया गया। जिसके बाद यात्री धरने पर बैठ गए। यात्रियों के धरने पर बैठने से पास के साथ केदारनाथ जाने वाले और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों को ओंकारेश्वर,तुंगनाथ,मध्यमहेश्वर आदि अन्य मंदिरों के दर्शन करने की राय दी गयी लेकिन सभी यात्री सड़क पर बैठ गए। करीब डेढ़ घण्टे बाद बमुश्किल से पुलिस प्रशासन द्वारा समझाने पर यात्री माने। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि राज्यों से सैकड़ों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। किंतु बिना पास के रोके जाने पर मायूस हो रहे हैं। एसओ रविन्द्र कौशल ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों के ई पास चेक किए जा रहे हैं। जिनके पास ई पास नहीं हैं उन्हें अन्य मंदिरों के दर्शन करने की सलाह दी जा रही है। इधर, मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी पहुंचे। उन्होंने भी यात्रियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि दूर दूर से यात्री पहुंच रहे हैं और प्रशासन उन्हें वापस भेज रहा है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग