मतदेय स्थलों के संबंध में सीडीओ ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

देहरादून। प्रस्तावित मतदेय स्थलों के संबंध में सभी राजनीतिक दलों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खेण्डवाल द्वारा की गयी। बैठक में निर्वाचन गतिविधियों के मोड़ में आने से पूर्व मतदेय स्थलों को प्रस्तावित कर भारत निर्वाचन आयोग को संस्तुति हेतु भेजे जाएंगे। जनपद की 10 विधानसभा क्षेत्रों में विगत 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म 6,7,8,8ए घर-घर मतदाताआ के फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत करवाये जाने की गतिविधियाँ जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों हेतु प्रस्ताव दिए है। उन्होंने बताया कि चकराता विधानसभा में 220 मतदेय स्थलों के साथ ही 1 मतदेय स्थल जहां पर 1200 से अधिक मतदाता हैं। तथा 6 मतदेय स्थलों में अधिक दूरी होने से 7 में मतदेय स्थल सृजित किए गए है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को कतिपय मतदेय स्थलों में दूरी, नाम, बसावट, आदि की समस्या तहसीलदारों के माध्यम से दूरस्थ कराये जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1700 मतदेय स्थलों के अतिरिक्त 1200 से अधिक मतदाता होने 152 मतदेय स्थल तथा दूरी अधिक होने के कारण 7 मतदेय स्थल नये मतदेय स्थल के रूप में सृजित किए है। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराये गये मतदेय स्थलों को प्रस्तावित किये जाने वाली तथा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाले सूचना से राजनीतिक दलों को भी प्रेषित किया जाएं। बैठक में विधायक रायपुर विधानसभा उमेश शर्मा काऊ द्वारा उनके क्षेत्र के मतदेय स्थलों को संशोधित करने का प्रस्ताव तथा इसी प्रकार अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये गये। बैठक में सभी तहसीलदार (सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) के साथ ही रविन्द्र जैन भाजपा, सत्यपाल बसपा, ईश्वर शर्मा माकपा समेत निर्वाचन से जुडे अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग