Tuesday, 14 September 2021
कर्नल कोठियाल ने हरिद्वार पहुंच कर संतों से की मुलाकात
देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने आज हरिद्वार पहुंच कर संतों से मुलाकात कर उत्तराखंड नव निर्माण के अपने संकल्प के लिए आशीर्वाद लिया। देर शाम कनखल हरिद्वार पहुंच कर कर्नल कोठियाल ने जगतगुरु आश्रम में जगत गुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वर जी महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया ।कर्नल कोठियाल के साथ आप सहप्रभारी राजीव चौधरी,आप कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली भी मौजूद रहे। इस दौरान जगत गुरु शंकराचार्य ने कर्नल कोठियाल को मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण की सफलता के लिए उनको आशीर्वाद दिया। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाश आनंद गिरि जी महाराज,निरंजन पीठाधीश्वर से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया । इस दौरान महामंडलेश्वर ललिता नंद गिरी जी भी वहां मौजूद रहे।
कर्नल कोठियाल ने कहा आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड नवनिर्माण संतों के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है इसलिए वो अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए यहां आशीर्वाद लेने आए हैं । वहीं उन्होंने उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए आप पार्टी की प्रतिबद्धता जाहिर की और कहा आप जनता के बीच जा रही और आप देवभूमि को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जो संकल्प ले चुकी है उसे अवश्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा इस लक्ष्य को तभी पूरा किया जा सकता जब सभी साधु संतों का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। उन्होंने उम्मीद की देवभूमि के सभी साधु संत उन्हें उत्तराखंड की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लक्ष्य में सफल होने के लिए अपने आशीर्वाद के साथ अपना सहयोग भी देंगे।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...