हीरो मोटोकॉर्प ने उत्‍तराखंड में कोविड से राहत की अपनी पहलों का किया विस्‍तार

देहरादून। मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज उत्‍तराखंड सरकार को 13 लाइफ-सपोर्ट एंबुलेंस सौंपी हैं। इस तरह कंपनी ने कोविड-19 से जुड़े राहत कार्यों को सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है। यह पहल कंपनी के कॉर्पाेरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्‍लेटफॉर्म “हीरो वीकेयर’’ का हिस्‍सा है। इस पहल का लक्ष्‍य पूरे राज्‍य में हेल्‍थकेयर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को और मजबूत बनाने में मदद करना है। अत्‍याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इन एम्‍बुलेंस को आज अपने आवास से हरी झंडी दिखाते हुए, उत्‍तराखंड के माननीय मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा, “महामारी ने हेल्‍थकेयर की जरूरत पर जोर दिया है और हम अपने राज्‍य में मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को सहयोग देने और इसे मजबूत बनाने में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिये हीरो मोटोकॉर्प के आभारी हैं। इन कोशिशों से फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोविड-19 से सबसे ज्‍यादा प्रभावित कम्‍युनिटीज को तात्‍कालिक राहत देने में मदद मिल रही है। हम देश के अन्‍य कॉर्पाेरेट्स से भी साथ आने और सरकारों को अपना सहयोग बढ़ाने की अपील करते हैं, ताकि इस अभूतपूर्व संकट से निपटा जा सके।” हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पाेरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉर्पाेरेट कम्‍युनिकेशन के हेड भारतेंदु काबी ने कहा, “समाज की सुरक्षा और भलाई के लिये अटल प्रतिबद्धता हमेशा से हीरो मोटोकॉर्प में हमारी फिलोसॉफी का अभिन्‍न अंग रही है। इस प्रतिबद्धता के अनुसार, हम देश के कई भागों में रहने वाले लोगों के लिये राहत के स्‍थायी उपाय करने हेतु विभिन्‍न राज्‍य सरकारों और स्‍वास्‍थ्‍य विभागों के साथ भागीदारियाँ करते आ रहे हैं। उत्‍तराखंड में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा दी गई एम्‍बुलेंस मौजूदा कोरोनावायरस महामारी के दौरान समुदायों की मदद करने के साथ ही भविष्‍य में भी स्‍वास्‍थ्‍य-सम्‍बंधी आपातकाल के समय जरूरी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सपोर्ट प्रदान करती रहेंगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा