Thursday, 23 September 2021

पेटीएम मनी ने लॉन्च किया “एफऐंडओ डैशबोर्ड”

देहरादून। पेटीएम मनी ने भारत में अपनी तरह का पहला एफऐंडओ डैशबोर्ड लॉन्च किया है। यह देश के डेरिवेटिव्स सेगमेंट में खुदरा व्यापार के अनुभव में एक जबरदस्त बदलाव लाने वाला कदम है। यह डैशबोर्ड जो टूल्स पेश करता है वे पहले केवल संस्थागत स्तर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध थे. अब यूजर्स आसानी से बस एक बार बटन दबाकर डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सभी डेटा प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्रयोग सूझ-बूझ भरे फैसले करने के लिए कर सकते हैं। भारत में व्यापारिक गतिविधियों में डेरिवेटिव्स सेगमेंट का प्रभुत्व है जो एक्सचेंजों पर व्यापारिक मूल्य के करीब 95 प्रतिशत के बराबर है। परम्परागत रूप से इस सेगमेंट में खुदरा कारोबार की भागीदारी कम रही है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें काफी तेजी आई है. हालांकि, खुदरा निवेशकों के लिए एक बड़ी समस्या चली आ रही है कि डेरिवेटिव्स के डेटा जटिल हो सकते हैं और विविध स्रोतों से मिलान करना अक्सर कठिन होता है. नतीजतन, संस्थागत निवेशकों की तुलना में खुदरा निवेशक अक्सर घाटे में रह जाते हैं। एफऐंडओ डैशबोर्ड यूजर्स को न केवल व्यापक डेरिवेटिव्स डेटा मुहैया कराता है, बल्कि स्मार्ट ग्राफ़िक्स का एक स्तर भी बढ़ा देता है जिससे कि सूचना काफी सहज हो जाती है. सूझ-बूझ के साथ डेरिवेटिव्स कारोबार करने के लिए ज़रूरी हर तरह की जानकारी यूजर्स को बस एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है. डैशबोर्ड के भीतर इंटरैक्टिव चार्ट्स यूजर को और आगे एक्स्प्लोर करने के लिए प्रेरित करते हैं और इस तरह यह एक शैक्षणिक प्रक्रिया बन जाती है. व्यापक डेरिवेटिव्स डेटा की शीर्ष पर प्रस्तुत विजुअल इंटेलिजेंस की बदौलत नौसिखिए और अनुभवी, दोनों तरह के कारोबारियों के लिए डैशबोर्ड एक बेहद ताकतवर साधन बन जाता है।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...