अमेज़न इंडिया ने त्योहारों से पहले देहरादून में नया डिलीवरी स्टेशन किया शुरू
देहरादून। आज अमेज़न इंडिया ने देहरादून, उत्तराखंड में एक नए डिलीवरी स्टेशन के लॉन्च की घोषणा की। 10,000 वर्गफीट में फैला यह नया स्टेशन अमेज़न को देहरादून में अंतिम छोर तक अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत बनाने और आगामी त्योहारों से पूर्व तीव्र डिलीवरी सुनिश्चित करने में मदद करेगा। इस डिलीवरी स्टेशन द्वारा सारे शहर में और जोगीवाला, हर्रावाला और नकरौंडा रोड आदि क्षेत्रों में ग्राहकों के ऑर्डर की सुगम डिलीवरी संभव हो सकेगी। डिलीवरी स्टेशंस में निवेशों से क्षेत्र में ग्राहकों के ऑर्डर की अंतिम छोर तक तीव्र डिलीवरी संभव होगी और शहर में स्थानीय नौकरियों के अवसरों का निर्माण होगा। इस विस्तार के बारे में, प्रकाश रोचलानी, डायरेक्टर, अमेज़न लॉजिस्टिक्स ने कहा,“हमारा मानना है कि ग्राहक चाहे कहीं भी स्थित हों, लेकिन वो तीव्र व भरोसेमंद डिलीवरी चाहते हैं। ई-कॉमर्स को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने एवं भारत में खरीदी व बिक्री म परिवर्तन लाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप हमने राज्य में अंतिम छोर तक अपने डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार किया है और देहरादून में 10,000 वर्गफीट में विस्तृत एक नया डिलीवरी स्टेशन खोला है। इस विस्तार से शहर के लोगों को स्थानीय स्तर पर काम करने के अवसर मिलेंगे और राज्य में बुनियादी ढांचे व टेक्नोलॉजी में निवेश करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता जारी रहेगी। कंपनी ने पंगोट, जियोलीकोट, मासी एवं दीनापानी में अमेज़न के स्वामित्व के एवं पार्टनर नेटवर्क द्वारा डायरेक्ट डिलीवरी के साथ उत्तराखंड में अपने डिलीवरी नेटवर्क के विस्तार की घोषणा भी की। डिलीवरी नेटवर्क में इस वृद्धि से अमेज़न उत्तराखंड के छोटे शहरों में और ज्यादा विस्तार कर सकेगा और राज्य में 130 पिनकोड्स तक अपनी डिलीवरी मजबूत कर सकेगा। अब बड़ी संख्या में ग्राहकों को एक दिन या दो दिन में डिलीवरी मिल सकेगी। इस विस्तार के साथ अमेज़न इंडिया के पास अब राज्य में 30 अमेज़न के स्वामित्व के एवं डिलीवरी सर्विस पार्टनर स्टेशंस तथा लगभग 300 ‘आई हैव स्पेस’ पार्टनर हो गए हैं।