जीआईसी गुजराड़ा में करियर काउसिलिंग कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। सेवायोजन विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्थान-राजकीय इण्टर कॉलेज गुजराड़ा विकासखण्ड-रायपुर में एक दिवसीय करियर काउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा सुव्यवस्थित करियर निर्माण, व्यक्तित्व विकास, नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के साथ कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता विषयों पर पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण, व्याख्यान एवं परस्पर संवाद विधि से कॅरियर नियोजन के बारे में उपस्थित कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक अनुभवों के साथ जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान छात्र-छात्राओं से करियर लक्ष्यों एवं चुनौतियों के संबंध में जानकारी भी ली गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा परम्परागत करियर अवसरों जैसे-सेना, अध्यापन, सिविल सर्विस आदि के साथ-साथ साफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी तथा हास्पिटेलिटी सेक्टरों में रूचि बतायी गयी। नई शिक्षा नीति के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण के संबंध मेें स्किल, रिस्किल, एवं अपस्किल की जरूरत के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गयी। प्रेम सिंह बिष्ट, प्रवक्ता हिन्दी एवं विद्यालय के करियर सेल के प्रभारी ने करियर काउसिलिंग की उपयोगिता को रेखाकिंत करते हुए सेवायोजन कार्यालय के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में 20 छात्र एवं 27 छात्राओं सहित कुल 47अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण चन्द्र गोस्वामी, सेवायोजन अधिकारी, अनुभव, राहुल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, प्रवक्ता-भूगोल, प्रेम सिंह बिष्ट, प्रवक्ता-हिन्दी एवं लवानियॉ जी, प्रवक्ता-गणित की गणमान्य उपस्थिति रही। अन्त में कार्यक्रम के बारे में अध्यापकगणों एवं छात्र-छात्राओं से फीडबैक प्राप्त किया गया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग