Thursday, 16 September 2021
भाजपा नेता दिनेश रावत ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
देहरादूना। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के शास्त्री नगर क्षेत्र में गंदे पानी से डायरिया व अन्य पेट सम्बंधी बीमारियों का खतरा बढ़ने पर घर-घर जा कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सतर्कता के तौर पर ओ.आर.एस व अन्य दवाइयों का घर-घर जाकर वितरण किया गया। क्षेत्रवासियों को मास्क भी वितरित किये गए। साथ ही जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना व जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
कुछ दिनों पूर्व ही वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत के द्वारा ही पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को शास्त्री नगर क्षेत्र में पेयजल लाइन में दूषित जल आने, सीवर लीकेज व अन्य परेशानियों से अवगत कराया गया था। जिससे तत्काल ही जल संस्थान व स्वस्थ विभाग के अधिकारी क्षेत्र में पहुँचे एवं उनको वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराया गया था व परेशानियां बताई गई थी। इसी क्रम में आज जागरूकता अभियान के साथ ही लोगों को ओआरएस व अन्य दवाइयां का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत को क्षेत्र की विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया व आभार प्रकट किया। दिनेश रावत ने लोगों से अपने आसपास साफ सफाई रखने व कूड़े का निस्तारण नालियों में न करने का आग्रह किया। जिससे बीमारियों का खतरा कम हो। इस अवसर पर देव सिंह पटवाल, प्रदीप उनियाल, अनिल डंगवाल, डॉ देवेंद्र, कमलेश भट्ट, गुड्डू, सुशीला, हिम्मत भंडारी, शेर सिंह राणा, कुलदीप गहरवार, सजल तोमर, सौरव राणा व अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
Featured Post
सुराज सेवा दल ने की ऊर्जा निगम के एमडी को बर्खास्त करने की मांग
देहरादूना। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने एक बार फिर ऊर्जा निगम में भारी धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ऊर्जा न...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...