विकास गर्ग बने उद्योग व्यापार मंडल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून। आज व्यापारियों की एक आम सभा तिब्बती मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों के कई मुद्दों को रखा गया। इस बैठक में मुख्यता नए संगठन बनाने पर चर्चा की गई व्यापारियों ने अपने अपने मुद्दों को रखते हुए कहा कि व्यापारिक जगत इस वक्त बहुत परेशान है एक तो कोरोना काल की मार ऊपर से व्यापार और शासन प्रशासन का डंडा जिसे झेलना मुश्किल हो गया है। बैठक की अध्यक्षता विकास गर्ग ने की एवं संचालन अनिल मनोचा ने किया। सर्वप्रथम व्यापारी अनिल जयसवाल ने समस्या को रखते हुए कहा कि इस वक्त कोरोना कॉल है रात 9रू00 बजे तक प्रतिष्ठान खोलने के आदेश हैं लेकिन बंद करते-करते 10 बजे जाते हैं जिसके चलते पुलिस व्यापारियों को बहुत परेशान करती है। इस मुद्दे पर भी गहनता से विचार किया जाए। व्यापारी विवेक गुप्ता ने कहा कि व्यापार इस समय बिल्कुल मंदी की कगार पर है लेकिन समस्याएं बहुत हैं जो व्यापार मंडल हैं वह साथ नहीं देते जिसके चलते व्यापारियों का बहुत उत्पीड़न किया जाता है। व्यापारी इंद्रजीत मोगा ने भी समस्या रखते हुए कहा कि एक नए संगठन की स्थापना से कहीं ना कहीं व्यापार जगत को लाभ होगा और एकता के साथ काम करने से कम से कम व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सकता है। व्यापारी अनिल मनोचा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याएं तो आए दिन रहती ही हैं चाहे वह पुलिस की तरफ से हो चाहे प्रशासन की तरफ से हो लेकिन अभी तक कोई ऐसा व्यापारिक संगठन नहीं है जो व्यापारियों की बात सुन सके और व्यापारियों की बात सुनकर उस समस्या का हल निकाल सके। इसीलिए उत्तराखंड में ऐसे संगठन की स्थापना करना जरूरी है जो सभी के साथ सभी का विकास करते हुए आगे बढ़े। व्यापारी जितेंद्र शर्मा ने भी कहा की व्यापारियों की जो मुख्य समस्या है वह शासन प्रशासन से तालमेल ना होना है पुलिस से तालमेल ना होना है लेकिन जो अन्य व्यापारिक संगठन है वह राजनीतिक पर उतर आए हैं इसीलिए वह भी जल्दी से किसी का साथ और सहयोग नहीं करते। व्यापारी जेआर शर्मा ने कहा हमें नए संगठन की स्थापना करने के लिए सबसे पहले एक मत होना होगा और एकमत होने के साथ-साथ जो भी व्यापारी भाई साथ जुड़ेंगे या जो साथ नहीं जुड़े हर व्यापारियों की समस्याओं को समझ कर उसका निदान करना होगा तभी हमारे संगठन का जो सपना है वह फलीभूत हो पाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि जल्द ही प्रदेश की कार्यकारिणी बना दी जाएगी। इस अवसर पर व्यापारी अनिल मिनोचा, व्यापारी अनिल जयसवाल, व्यापारी जितेंद्र शर्मा, व्यापारी विवेक गुप्ता व्यापारी इंद्रजीत मोगा, व्यापारी जेआर शर्मा, व्यापारी मनीष जैन, व्यापारी शाह आलम, व्यापारी एससी पांडे, व्यापारी एनके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग