भाजपा नेता दिनेश रावत ने पेजजल मंत्री से की क्षेत्र में हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को कैंट विधानसभा क्षेत्र के शास्त्रीनगर क्षेत्र में हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया गया। श्री रावत ने कहा कि घरों में लगे नलकों में दूषित पानी आने से डायरिया एवं अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ने का खतरा बना हुआ है। मंत्री जी के निर्देश पर जल संस्थान व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे, जिनको कि भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा पूरे शास्त्रीनगर क्षेत्र का भ्रमण कराकर आम जनता से सीधे संवाद करवाया गया। लोगों ने अधिकारियों को क्षेत्र की दूषित पेयजल आपूर्ति, सीवर लीकेज व अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी क्षेत्र के बीमार लोगों से मिलाया गया व अवगत कराया गया कि क्षेत्र में करीबन 150 लोग बीमार हैं, जबकि बच्चों समेत 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है। भाजपा नेता दिनेश रावत ने अधिकारियों से हालात का जायज़ा लेने के पश्चात जल्द से जल्द समस्या को दूर करने को कहा। त्वरित कारवाई के लिए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का उन्होंने आभार व धन्यवाद किया व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता दिनेश रावत का आभार प्रकट किया, जिन्होंने कि उनकी सिर्फ एक सूचना पर तुरंत आवाज़ उठाई व मंत्री जी को समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर जल संस्थान के अधिकारी अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता विनोद पांडे, अवर अभियंता अनुराधा जोशी, विभागीय ठेकेदार रितेश डंगवाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पं. प्रदीप उनियाल, हिम्मत सिंह भंडारी, विष्णु प्रसाद, देव सिंह पटवाल, अनिल डंगवाल, गोविंद सिंह व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर