हरीश रावत व कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की सारी हदें पारः बिपिन कैंथोला

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने हरीश रावत व गोदियाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत के पार्टी के एक कार्यकारी अध्यक्ष कहते है कि रावत उम्र के उस पड़ाव में है कि वह कुछ भी कहते है,लेकिन हरीश रावत ने तुष्टीकरण की राजनीति की सारी हदें पार कर दी है, कैंथोला ने कहा कि रावत इतने वरिष्ठ नेता होते हुवे देश की सैनिकों की शहादत को भूल कर पाकिस्तान के सेना प्रमुख से भाई का रिश्ता जोड़ देगें यह कभी देवभूमिभ व सैनिक धाम के निवासियों ने सोचा भी नही होगा, उन्होंने कहा कि रावत कैसे भूल गए कि वो भी सैनिक भूमि के रहने वाले है, उनके इस कृत्य पर तो उनके पूर्वज भी आज शर्मिंदा हो रहे होंगे,कैन्थोला ने कहा कि आज बाजवा रावत को प्रा भाई दिखता है। जिस बाजवा के हाथ हमारे वीर सैनिकों के खून से सने हो वह रावत को प्रा दिखता है, इस बयान से साबित हो जाता है रावत के इस बयान के लिए उत्तराखंड की सैन्य भूमि की जनता व देश की जनता कभी भी उन्हें माफ नही करेगी, कैथोला ने कहा कि बाजवा से रिश्ता जोड़कर हरीश रावत किसका वोट लेना चाहते है, उन्होंने कहा कि रावत ऐसे बयान के महापाप को तो माँ गंगा में भी डुबकी लगाकर भी नही धूल सकते है, कैंथोला ने कहा कि हरीश के इस बयान से उत्तराखंड के लोग भी आज अपने निर्णय पर सोच रहे होंगे कि ऐसे व्यक्ति को उन्होंने अपने प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका दिया जो आज देश ही नही विश्व के आगे उनके प्रदेश की फजीहत करा रहा है, उत्तराखंड के नाम को आज हरीश रावत ने शर्मसार करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड कांगेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल सैनिकों के परिवार को सम्मानित करने का ढकोसला कर रहे है। कैंथोला ने कहा कि गोदियाल ने रावत के बयान पर तो अपना मुंह बंद रखा ओर आज चुनावी समय पास आते देखकर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करने की बात कर रहे है उन्होंने कहा कि गोदियाल जी यह पब्लिक है सब जानती है, अगर उत्तराखंड के सैनिकों को गोदियाल सम्मान से देखते तो रावत के बयान पर उत्तराखंड की जनता से माफी तो मागते पर उनकी भी हिम्मत नही हुईं, कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस के इस रवैये से कांग्रेस का चेहरा आज पूरे प्रदेश में बेनकाब हुआ है, और उत्तराखंड की जनता कांग्रेस के बहुरुपिया नाटक को भली भांति समझती है जनता 2022 में ऐसे नेताओं व उनके दल को बखूबी सबक सिखाएगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग