हॉटस्टार ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ डिजिटल एंटरटेनमेंट पेश किया
देहरादून। भारत में टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं का अग्रणी प्रदाता भारती एयरटेल लिमिटेड अपने मोबाइल एवं होम ब्रॉडबैंड प्लांस के साथ बंडल्ड 1 साल के डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन द्वारा अपने ग्राहकों का डिजिटल एंटरटेनमेंट का अनुभव बेहतर बना रहा है।
हाई-स्पीड डेटा के पर्याप्त कोटा के साथ एयरटेल के ग्राहक डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की लाईब्रेरी की निशुल्क अनलिमिटेड एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं जिसमें उन्हें 100,000 घंटों से ज्यादा समय का दिलचस्प कंटेंट मिलेगा। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स को मुख्य ग्लोबल स्पोर्टिंग ईवेंट्स की लाईव कवरेज भी मिलेगी, जिसमें आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और टी20 वर्ल्ड कप, आठ भाषाओं तक में नई व एक्सक्लुसिव हॉटस्टार स्पेशल्स सीरीज़, हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स के बैनर तले ब्लॉक बस्टर फिल्मों की रिलीज़, स्टार इंडिया नेटवर्क के सीरियल्स की एक्सेस उनके टीवी प्रीमियर से पहले, डिज़्नी की लोकप्रिय लाईब्रेरी का विस्तृत संग्रह तथा डिज़्नी प्लस ओरिज़नल्स का विस्तृत संग्रह शामिल हैं।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एयरटेल के नए प्रिपेड मोबाईल प्लान एयरटेल ने तीन नए प्रिपेड प्लान प्रस्तुत किए हैं, जिनमें हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, तथा डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन शामिल है। ये प्लान सुविधाजनक मूल्यवर्ग में आते हैं और यूज़र्स को कनेक्टेड रहने तथा अनलिमिटेड प्रीमियम कंटेंट व लाईव टीवी का आनंद भारत के अग्रणी नेटवर्क पर लेने में समर्थ बनाते हैं। डिज़्नी$ हॉटस्टार के साथ एयरटेल पोस्टपेड एयरटेल के 499 रु. या उससे ज्यादा मूल्य के साथ शुरू होने वाले सभी पोस्टपेड प्लांस के साथ एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स की विस्तृत श्रृंखला के तहत 1 साल का डिज़्नी प्लस हॉटस्टार मोबाईल सब्सक्रिप्शन (499 रु. मूल्य का) मुफ्त मिलता है।