उत्तराखंड राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादूना। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार व मीडिया कमेटी के चेयरमैन नवीन जोशी ने एक संयुक्त बयान में आज उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान दो अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन के उन वीर सपूतों को हम सलाम करते हैं जिनकी शहादत की वजह से आज हमको यह उत्तराखंड राज्य मिला है लेकिन बड़े अफसोस की बात है की 27 साल पूरे होने पर भी राज्य आंदोलनकारियों को आज तक इंसाफ व अपने अधिकार नहीं मिल पाए हैं। इसके लिए राज्य की भाजपा सरकार दोषी है जिसने राज्य आंदोलनकारियों की सुध नहीं ली ना ही दोषी व्यक्तियों को दंडित किया। न ही उनको न्याय मिल सका, इसके लिए राज्य की भाजपा सरकार को कभी भी प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी। जिस प्रकार का बर्ताव उन्होंने विगत. 4 साल 9 महीने में राज्य आंदोलनकारियों के साथ किया है सरकार की नकारात्मकता और राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा का ही परिणाम है कि आज राज्य आंदोलनकारी अपने अधिकारों और हकों के लिए सड़कों पर धक्के खा रहे हैं। राज्य की जनता 2022 में इनको सत्ता विहीन करके उचित सबक सिखाएगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग