लखीमपुर खीरी की घटना पर आप ने मौन व्रत रख किसानों को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

देहरादून। लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए दर्दनाक हादसे पर आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय में दो मिनट का मौन रखते हुए ,मृत किसानों की आंत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सैकडों आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से हादसे में मृत किसानों की शांति के लिए आराघर चौक तक ,एक कैंडल मार्च निकाला, जिसमें आप के कई पदाधिकारियों समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग उठाते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी के साथ ही उनके इस्तीफे की मांग की। आप प्रवक्ता रविंन्द्र आनंद ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि, इस घटना ने अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला दी, जब हिन्दुस्तानियो पर अंग्रेज जुल्म किया करते थे। उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने वाले किसानों की पैरवी करते हुए कहा कि, किसान अन्नदाता है ,लेकिन केन्द्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर आमदा है। उन्होंने आगे कहा कि, अब तो केन्द्र सरकार किसानों की हत्याएं करवा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, आप पार्टी इस दुख की घडी में तमाम किसानों के साथ है,आप इस घटना की कडी निंदा करती है और केंद्रीय राज्य मंत्री के इस्तीफे के साथ ही उनके पुत्र समेत अन्य दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करती है। उन्होंने आगे कहा कि, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच भी की जानी चाहिए।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग