धीरेंद्र प्रताप ने प्रियंका गांधी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की निंदा की

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर लखीमपुर किसानों से मिलने के लिए जाने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की निंदा की है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि प्रजातंत्र में हर व्यक्ति को अधिकार है कि वह कहीं भी जा सकता है ऐसी स्थिति में प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने से रोका जाना एक तरह से उनके लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है। उन्होंने कहा यह गांधीवाद का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि प्रियंका गांधी किसी हिंसक कार्रवाई में शामिल होती तब उन पर मुकदमा दर्ज किया जाना उचित रहता। उन्होंने प्रियंका गांधी के नागरिक अधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और राज्य में गांधीवादी अहिंसक सत्याग्रह का सम्मान करने की भी अपील की है ।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग