नये मतदाताओं को शतप्रतिशत् मतदाता सूची में शामिल करने के डीएम ने दिए निर्देश

देहरादूना। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने और लोगों को निर्वाचन के सम्बन्ध में अधिकाधिक जागरूक करने के सम्बन्ध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई और नये मतदाताओं को शत् प्रतिशत् मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों से मतदाता सूची में नये मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के युवक/युवतियों को शामिल करवाने से सम्बन्धित बनाये गए प्लान और उसके प्रभावी क्रियान्वयन तथा शामिल किए गए नये मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य की की तेजी से प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 से 19 वर्ष की आयु के लोगों पर विशेष फोकस रखते हुए जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटैक्निक व आईटीआई जेसे तकनीकि संस्थानों, उच्च तकनीकी संस्थानों, मेडिकल संस्थानों, लॉ कालेजों तथा बारवीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थियों जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही हो, सभी को मतदाता सूची में शामिल करने क लिए 16,17व 18 नवम्बर को तीन दिनों में विशेष व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इन तीन दिनों में समस्त बीएलओ सम्बधित विद्यालय/संस्थानों में विजिट करेंगे तथा कालेज/संस्थान के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों के समन्वय से मतदाता बनने योग्य आयु पूर्ण कर चुके सभी विद्यार्थियों का फार्म 6 भरवायें तथा लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाएं। उन्होंने कहा उपरोक्त तीन दिवसों के विशेष अभियान के पश्चात भी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में अथवा डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से नये मतदाताआंें का फार्म-6 भरवायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को भी निर्देशित किया कि वे भी बाल विकास अधिकारियों व सुपर वाईजरों के समन्वय से लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जागरूक करें और फार्म 6 भरवायें तथा उन्होंने शिक्षा विभाग को भी सम्बन्धित बीएलओ के समन्वय से कालेज/तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को भी फार्म-6 भरवानें हेतु प्रेरित करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन नये मतदाताओं के फार्म-6 भरें जाएंगे उसकी साथ-साथ निर्वाचन सम्बन्धी एप्प में डाटा एन्ट्री भी करते जाए। उन्होंने नये बनाये गए पोलिग बूथों के क्रमांक व नाम का गरूडा एप्प में अंकन करने के भी निर्देश दिए ताकि पोलिंग बूथ की पहचान एवं उसकी पंहुच सहज हो। जनपद में 18-19 वर्ष की आयु के ऐसे युवक/युवतियों जिनको मतदाता सूची में शामिल किया जाना है की कुल संख्या लगभग 59045 है, जिनमें विधानसभा क्षेत्र 15-चकराता (अनुसूचित जनजाति) में 5465, 16-विकासनगर में 5332, 17-सहसपुर में 6093, 18-धर्मपुर में 5975, 19-रायपुर में 5560, 20-राजपुर (अनुसूचित जाति) में 6239, 21- देहरादून कैन्ट मंें 6385, 22-मसूरी में 6130, 23-डोईवाला में 5423 तथा 24- ऋषिकेश में 6443 नये मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों के साथ ही बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और सेवायोजन विभाग के अधिकारियों को नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म-6 भरवाने के लिए लगातार व्यापक अभियान चलाते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को मतदाता सूची में शामिल किये जाने वाली लोगों की प्रतिदिन का विवरण प्राप्त करने और इस अभियान की मॉनिटिरिंग करने के भी निर्देश दिए।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग