युवा चित्रकार अनुराग रमोला को मनवाधिकार संगठन ने सम्मानित किया

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने युवा चित्रकार अनुराग रमोला को चित्रकला के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए भारत भूषण अवार्ड से सम्मानित होने उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर संगठन की ओर से सम्मानित किया। इस मौके मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संघटन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने अनुराग को उज्जवल भविष्य की बधाई ओर शुभकामनायंे दी और कहा कि अनुराग रमोला को अभी हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था। जिसमें उत्तराखंड सहित देश के सभी 32 पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सराहा था। सम्मानित होने पर केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के दसवीं के छात्र अनुराग ने बताया कि उनकी पेंटिंग के क्षेत्र में शुरू से ही रुचि रही है। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उन्हें यह पुरस्कार मिला है। इसके लिए मैं मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर पंडित शतपथी, कुलदीप विनायक, जितेंद्र डंडोना, एसपी सिंह, रेखा निगम, सुमित बसक, राजकुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग