राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर को

देहरादून। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी 13 जिलों से प्रथम चयनित प्रतिभागियों का नेहरू युवा केन्द्र संगठन देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा 10 दिसंबर को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण निदेशालय तपोवन देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। अवगत कराया कि सभी 13 जिलों से चयनित प्रथम 13 प्रतिभागी भाग लेंगे। और भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास सबका प्रयास है उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 25000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 10000 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 5000 रूपये, नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा और राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि 2,00000 लाख द्वितीय पुरस्कार राशि 1,00000 और तृतीय पुरस्कार राशि 50,000 दी जाएगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग