अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में किए जा रहे आंदोलन को संगठनों ने दिया समर्थन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल का आमरण अनशन आज चौथे दिन भी जारी रहा। संजय डोभाल के स्वास्थ्य में आज काफी गिरावट दर्ज की गई। उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि बुधवार को सुबह ग्यारह बजे अस्पताल की बदहाली के लिए जिम्मेदार भाजपा तथा कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल की बदहाली जिम्मेदार उक्त दोनों नेताओं ने कभी अस्पताल परिसर का हाल जानने का प्रयास नहीं किया। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं और नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल ने कहा कि इस बार अनुबंध निरस्त कराने को लेकर यह एक निर्णायक आंदोलन है। जितना सरकार आंदोलन को दबाने का प्रयास करेगी उतना आंदोलन को तेज किया जाएगा। सहित किसान मोर्चा के अंतर्गत सिंघ सभा खैरी के प्रधान गुरदीप सिंह, किसान मोर्चा (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष के अध्यक्ष संजय सैनी, कुलदीप सैनी, राजवीर सैनी और भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह, हरभजन सिंह, गुरबचन सिंह, सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद बोरा आदि ने अपना समर्थन दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश संयोजक डीपी शर्मा, रघुवीर सिंह बिष्ट, ओके सिंह, जगत सिंह, पीएस नेगी और दीपक राणा सहित आशुतोष शर्मा आदि ने भी अपना समर्थन दिया। आंदोलनकारियों के साथ आज भी 90 वर्षीय बुजुर्ग गिरधारी लाल नैथानी, भाजपा नेता रामेश्वर पांडे ,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, शांति रावत, हर्ष रावत, रमेश तोपवाल, श्याम सुंदर आदि यूकेडी कार्यकर्ता आंदोलन मे डटे रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग