Tuesday, 14 December 2021
अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में किए जा रहे आंदोलन को संगठनों ने दिया समर्थन
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल का आमरण अनशन आज चौथे दिन भी जारी रहा। संजय डोभाल के स्वास्थ्य में आज काफी गिरावट दर्ज की गई। उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि बुधवार को सुबह ग्यारह बजे अस्पताल की बदहाली के लिए जिम्मेदार भाजपा तथा कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल की बदहाली जिम्मेदार उक्त दोनों नेताओं ने कभी अस्पताल परिसर का हाल जानने का प्रयास नहीं किया। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं और नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल ने कहा कि इस बार अनुबंध निरस्त कराने को लेकर यह एक निर्णायक आंदोलन है। जितना सरकार आंदोलन को दबाने का प्रयास करेगी उतना आंदोलन को तेज किया जाएगा।
सहित किसान मोर्चा के अंतर्गत सिंघ सभा खैरी के प्रधान गुरदीप सिंह, किसान मोर्चा (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष के अध्यक्ष संजय सैनी, कुलदीप सैनी, राजवीर सैनी और भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह, हरभजन सिंह, गुरबचन सिंह, सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद बोरा आदि ने अपना समर्थन दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश संयोजक डीपी शर्मा, रघुवीर सिंह बिष्ट, ओके सिंह, जगत सिंह, पीएस नेगी और दीपक राणा सहित आशुतोष शर्मा आदि ने भी अपना समर्थन दिया। आंदोलनकारियों के साथ आज भी 90 वर्षीय बुजुर्ग गिरधारी लाल नैथानी, भाजपा नेता रामेश्वर पांडे ,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, शांति रावत, हर्ष रावत, रमेश तोपवाल, श्याम सुंदर आदि यूकेडी कार्यकर्ता आंदोलन मे डटे रहे।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...