Thursday, 16 December 2021
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुमाऊं दौरे के दौरान लालकुआं सरकारी स्कूल पहुंचे
लालकुआं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं पहुंचे जहां वो दोपहर पंत नगर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वो हल्द्वानी के लिए निकले जहां लालकुआ के पास वो अचानक एक सरकारी स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पहुंच कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे लालकुआ स्कूल के अंदर प्रवेश किया जहां के हालात बेहद दयनीय थे। मनीष सिसोदिया के साथ इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे।
लालकुआं के रेलवे के सरकारी स्कूल पहुंच कर मनीष सिसोदिया ने वहां के हालात पर अफसोस जताते हुए कहा,अगर स्कूलों के हालात ऐसे रहेंगे तो बच्चे कैसे ऐसे स्कूलों में अपना भविष्य बना पाएंगे, पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा,बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों की स्थिति भी बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा ऐसे स्कूलों को देखकर बेहद अफसोस और दुख हो रहा है कि 21 वी सदी में भी ऐसे स्कूलों में बच्चों को पढ़ना पढ़ रहा है। जहां टीन की छत है,बच्चे नीचे बैठ कर पढ़ते हैं और कमरे बंद हैं। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं से भी स्कूल के हालात को लेकर बात की , जहां महिलाओं ने बताया,हमारे बच्चों को जमीन पर बैठ कर पढ़ना पड़ता और यहां मिलने वाला मिड डे मील खाने की क्वालिटी भी खराब है,और यहां शौचालय की स्थिति भी बेहद खराब है।महिलाओं ने बताया इस स्कूल में अभी 160 बच्चे पढ़ रहे हैं लेकिन स्कूल के हालात बेहद खराब होने के चलते वो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वहां मौजूद एक बच्ची से भी बात की जिसने स्कूल के हालातों से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, मुझे दुख हो रहा ऐसे स्कूल आज भी 21 वी सदी में हैं जहां बच्चों को ऐसे हालातों में पढ़ना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड का भविष्य हैं ये बच्चे जो ऐसे स्कूलों में पड़ रहे हैं । उन्होंने कहा बीजेपी कांग्रेस ने यहां के लोगों के साथ धोखा किया है। यहां की जनता ने बीजेपी कांग्रेस पर पिछले 21 सालों में भरोसा जताया लेकिन उनको धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा,अबकी बार वोट की ताकत से ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंको । उन्होंने कहा,पांच साल पहले दिल्ली में भी सरकारी स्कूलों के यही हालात थे। उन्होंने कहा जब दिल्ली में बदलाव हो सकता तो उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकता है।उन्होंने कहा ,यहां की सरकारों ने स्कूलों और यहां के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कभी काम नहीं किया,ऐसे में कैसे यहां के बच्चों का भविष्य बन सकता है। उन्होंने बताया दिल्ली में आज सरकारी स्कूल विश्वस्तरीय बन चुके हैं । हमारे यहां सरकारी स्कूलों से बच्चे आईआईटी, नीट, इंजीनियरिंग में निकल रहे हैं। इसके बाद वो सीधे हल्द्वानी सर्किट हाउस के लिए निकल गए जहां से वो शाम 5 बजे हल्द्वानी के रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा में शामिल हुए।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...