जिनेडू ने नीट एवं जेईई टॉपर्स को किया सम्मानित
देहरादून। भारत में शिक्षा-तकनीक क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ कम्पनी जिनेडू ने अविरल क्लासेस के सहयोग से अपने उत्तराखंड के केंद्रों से आने वाले नीट और जेईई 2021 के टॉपर छात्रों का सम्मान करने के लिए विशेष समारोह का आयोजन कराया है। यह आयोजन सर्वे ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला, देहरादून में कराया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे शामिल हुए, इसके साथ ही समारोह में अजय सिंह (एसएसपी-एसटीएफ) उत्तराखंड और डॉ संदीप आहूजा, एमबीबीएस, एमएस (एम्स)अध्येता,विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए।
समारोह में अपने संबोधन में जिनेडू के सह संस्थापक प्रशांत शर्मा ने कहा जिनेडू परिवार के सभी लोग यह देखकर बेहद प्रसन्न हैं कि हमारे उत्तराखंड केंद्र के छात्र ऐसा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहली बार ऐसा हुआ कि उत्तराखंड के युवा प्रतिभागियों को कोटा और दिल्ली के श्रेष्ठ अध्यापकों से सीखने का अवसर मिला, वो भी कम फीस में, जिससे हमारे छात्र जेईई (मेंस/एडवांस), नीेट, एनटीएसई, केवीपीवाई और अन्य साइंस ओलंपियाड जैसी राष्ट्र स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य का नाम रोशन करने में सफल हुए। हम सभी छात्रों और उनके परिजनों को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हैं जिनेडू के सभी कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर केंद्रित हैं जिससे परिभाषित परिणाम प्राप्त होते हैं। अनुशासन, निर्देशित कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर पाते हैं। जिनेडू एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी माहौल में शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए शिक्षकों, साथियों और परिजनों का मजबूत तंत्र बनाने में विश्वास करता है और साथ ही सर्वाेत्त्म ऑनलाइन और ऑफलाइन संसाधनों का उपयोग कर दुनियाभर में मौजूद छात्रों को अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करता है।