दूरदराज गांवों में बैंकिंग सेवाएं देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान
देहरादून। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पांच बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी को प्रयागराज कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी,“उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन” के तहत शीर्ष 25 प्रदर्शन करने वाली बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी में शामिल हैं। वे अपने वंचित क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं देने में उत्कृष्ट योगदान दे रहीं हैं और साथ ही राज्य में वित्तीय समावेशन में भी योगदान दे रहीं हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक की इनबिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी को मिला सम्मानः भदोही जिले से बीसी सखी सुषमा देवी, भदोही जिले से बीसी सखी आरती देवी,खीरी जिले से बीसी सखी रूपाली मिश्रा, बस्ती जिले से बीसी सखी कंचन, गौतमबुद्ध नगर से बीसी सखी पूनम ये बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों सहित, बैंक खाता खोलने, नकद निकासी और धन हस्तांतरण सहित औपचारिक बैंकिंग सेवाओं के साथ दूरदराज गांवों में ग्राहकों की सेवा कर रहीं हैं। इससे पहले इन गांवों के अधिकांश निवासियों के आस-पास कोई बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं थी एवम् उन्हें नजदीकी बैंक शाखा तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी के साथ वे गांव में ही बीमा (स्वास्थ्य, जीवन और सामान्य) उत्पाद भी खरीद सकते हैं। ये पांच सखी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और महिला निवासियों के घर पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने का कार्य भी करती हैं,जो उनके पास नहीं आ सकते हैं। आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) की मदद से वह अन्य बैंकों के ग्राहकों की भी सहायता करती हैं जिनके पास आधार सक्षम बैंक खातेहैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ वे अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू करने, अपनी आजीविका कमाने और अपनी एक स्वतंत्र पहचान बनाने में सफल रही हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की टीम इन बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखियों को अपने आस-पास बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित, सुसज्जित और सशक्तकरती है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक यह सुनिश्चित करने के लिए इन बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी के साथ मिलकर काम करता है ताकि वे आसानी से ग्राहकों की सहायता कर सकें। एयरटेल पेमेंट्स बैंक का पूरे उत्तर प्रदेश में 50,000 से अधिक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट का एक मजबूत नेटवर्क है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंटस के माध्यम सेअब 18,000 से अधिक गांवों में जहाँ पहले बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध नहीं या दूर दराज थी, ग्राहक अब यह सेवाएँ प्राप्त कर रहें हैं।