जिस वक्त होना चाहिए था लोकार्पण, उस वक्त किया जा रहा भूमि पूजनः भाष्कर चुग

विकासनगर। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने आज विकास नगर में एक निजी रेस्तरां में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि वह भूमि पूजन के नाम पर पूर्ववर्ती कांग्रेस की उन योजनाओं पर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जिनको संदिग्ध कारणों से पौने 5 वर्ष तक रोक कर रखा गया और अब चुनाव की बेला में उनका राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस वक्त वक्त योजनाएं पूर्ण हो जानी चाहिए थी उस वक्त उनका भूमि पूजन कर जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि स्थानीय विधायक एक भी ऐसी योजना अपने दम पर लाने में असफल रहे जिसकी विकासनगर को बहुत अधिक आवश्यकता है और इनमें से कई के वायदे भी बढ़-चढ़कर किए गए थे। भास्कर चुग ने कहा कि नाव घाट पुल की योजना हो या डाकपत्थर संयुक्त चिकित्सालय हो अथवा शीतला का पुल हो यह सभी योजनाएं पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन विधायक नवप्रभात द्वारा मंजूर करा दी गई थी और यदि कांग्रेस की सरकार दोबारा आती तो अभी तक यह कार्य पूर्ण भी हो चुके होते और इस वक्त इन का लोकार्पण हो रहा होता स परंतु संदिग्ध कारणों से इन योजनाओं को पौने 5 वर्ष तक रोक कर रखा गया और पूर्व की कांग्रेस सरकार की अनेक योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। कांग्रेस नेता भास्कर चुग ने कहा कि वर्तमान विधायक का अभी तक का कार्यकाल विकास नगर की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है क्योंकि उनके अपने दम पर एक भी ऐसी योजना क्षेत्र में नहीं लाई गई है जिससे विकास नगर विधानसभा क्षेत्र का भला होता स स्थानीय विधायक को जवाब देना चाहिए कि नाव घाट पर 2 लेन पुल बनने के बाद हिमाचल से आने वाली गाड़ियां आखिर विकास नगर में प्रवेश किस मार्ग से करेंगे क्योंकि पहाड़ी गली स्थित शक्ति नहर पर बने पुल नंबर 2 से तो ट्रैक्टर ट्रॉली का आवागमन भी प्रतिबंधित है। भाष्कर चौक ने प्रश्न किया कि स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा अपने चुनाव प्रचार एवं नगरपालिका के चुनाव प्रचार के दौरान विकास नगर में नई सीवरेज व्यवस्था लाने हेतु प्रधानमंत्री मोदी से बात करके मंजूरी दिलवाने का वायदा पूरे विधानसभा क्षेत्र में डीजे साउंड सिस्टम के माध्यम से थ्री व्हीलर घुमा घुमा कर किया गया था स विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी जवाब दें कि उनके उस वायदे का आखिर क्या हुआ? वर्तमान विधायक के कार्यकाल में पूरी गर्मी यहां विकास नगर क्षेत्र की जनता पेयजल के लिए त्राहिमाम करती रही लेकिन विधायक जी को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं रहा स उनके कार्यकाल में पूरी बरसातों में विकास नगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की हालत जलभराव से खराब रही मगर इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक के पास कोई योजना ही नहीं? हरिपुर अंबाडी बायपास मार्ग अनेक वर्ष तक टूटा फूटा रहा और कई कई फीट के गड्ढे इस मार्ग में होने के कारण अनेकों लोग चोटिल हुए मगर विधायक जी को जनता की इस दर्द से कोई लेना-देना नहीं था चुनाव की बेला को देखते हुए इस सड़क में डुबकियां लगवा कर गड्ढे भर के विधायक जी ने अपनी पीठ थपथपाई और शहर की व ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम सड़कों की नालियों की स्थिति यही है। विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी बताएं कि ऐसी कौन सी नई योजना वह विकास नगर के लिए लेकर आए जिसकी मंजूरी कांग्रेस सरकार के समय नहीं हुई थी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय की कई ऐसी मंजू योजनाएं जो आज भी ठंडे बस्ते में हैं जो वृहत्तर लोकहित की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग