पहले आपस की लड़ाई सुलटाओ फिर जनता को बरगलाओः जोशी

देहरादून। चुनाव से पहले ही कॉंग्रेस से आ रही टूट की खबरों पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कॉंग्रेस के लिए कहा, पहले आपस की लड़ाई सुलटाओ फिर जनता को बरगलाओ, उत्तराखंड में कॉग्रेस अब तुम से न हो पाएगा। हरीश रावत का पीसी में भाजपा सरकार और सोशल मीडिया में अपने दिल्ली दरबार पर लगाए पर लगाए आरोपों पर पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए उन्हांेने कहा कि एक तरफ तीन दिन से हरीश रावत फेसबुक पर लगातार पोस्ट लिखकर खुद को सीएम पद का चेहरा न बनाने का दर्द बयां करना और उनके विरोधियों का दिल्ली दरबार में जमे रहना कहीं न कहीं कॉग्रेस में पंजाब की तरह बड़ी टूट के संकेत दे रहा हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मीडिया में लगातार झूठे बयान देकर उसे सच साबित करने की कोशिश में हैं, लेकिन देवभूमिवासी उनके झांसे में नहीं आने वाले पहले हरीश रावत को अपने कॉंग्रेस शासित राज्यों में उत्तराखंड से बहुत अधिक मौजूदा तेल की कीमतों को कम करवाकर महंगाई नियंत्रण का काम करना चाहिए। वर्तमान में कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों की बात करे तो महाराट्र में पेट्रोल 107 रूपये व डीजल 92.47 रूपये. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 107 रूपये व 92.23 रूपये, राजस्थान में पेट्रोल 107 रूपये व डीजल 90.70 रूपये रुपये है जबकि उत्तराखण्ड मे पेट्राल की किमत 94 रूपये व डीजल 87.32 रूपये है। नही बेरोजगारी दर की बात करे तो काग्रेस शासित राजस्थान की 20.4 व पंजाब के 6.6 के मुकाबले उत्तराखण्ड में यह दूर मात्र 3.4 है 1 लेकिन अपने मुख्यमंत्रिकाल में हरीश रावत कैमरे पर सूबे को लूटने का लाइसेन्स देते पकड़े गए थे। एक तरफ हरीश रावत उत्तराखण्ड की चाहत होने का नारा दे रहे है वही दूसरी ओर अपनी पार्टी में उनकी चाहत नहीं है। जनता के सवालों का सामना अब काग्रेस के बस की नहीं क्यूंकि जनता तो अपना मन भाजपा के पक्ष में बना चुकी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा