Thursday, 9 December 2021

सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित सभी शहीद सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला देहरादून ने सीडीएस विपिन रावत एवं अन्य सभी शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दुःख की घडी में विद्यालय परिवार ने देश रक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को याद किया और कहा कि उत्तराखंड के लाल एवं देश की शान को सदैव याद किया जाएगा। विद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा में विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चंदेल, सृष्टि बडोनी, राशि जोशी, सिमरन कौर, सोनिका नेगी, खुशबू रतूड़ी, ज्योति भट्ट आदि शामिल हुए। विद्यालय के प्रबंधक ममतोष गैरोला एवं छात्र-छात्राओं ने भी सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं अन्य शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...