Wednesday, 19 January 2022
यमुनोत्री क्षेत्र भाजपाइयों ने विधायक केदार रावत का किया विरोध, कहा-युवा चेहरे को देें टिकट
देहरादूना। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे टिकट बंटवारे की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध भी तेज हो रहा है। बुधवार को भारी संख्या में भाजपा मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत का जमकर विरोध किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा को बचाना है तो केदार सिंह रावत को हटाना होगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यमुनोत्री विधानसभा सीट में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में युवा और नए चेरहे को चुनावी मैदान में उताना चाहिए। चूंकि, बीजेपी का नारा है ‘अबकी बार 60 के पार’ और यह तभी सफल हो सकता है, जब यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से केदार सिंह रावत का टिकट काटते हुए युवा चेहरे को मौका दिया जाए।
इससे पहले भी कार्यकर्ता केदार सिंह रावत को टिकट देने का विरोध कर चुके हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यमुनोत्री विधानसभा सीट में कई युवा दावेदार हैं, जो जनता के बीच काफी समय से लोकप्रिय होने के साथ ही पिछले कई सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। इससे पहले भी कार्यकर्ताओं ने विधायकों के खिलाफ विरोध दर्ज करा चुके हैं। गत दिवस हरिद्वार ग्रामीण से विधायक व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ वहां के कार्यकर्ताओं ने विरोध कर टिकट काटने की मांग की थी।
Featured Post
मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...