मानवाधिकार संगठन ने मेडिकल किट व बच्चों के बैठने के लिए दरी वितरित की

देहरादूना। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विजय पार्क स्थित सेवा भारती महानगर देहरादून के वीर सावरकर बाल संस्कार केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक एवं बालिकाओं को ठंड से बचने के लिए जुराब बैठने के लिए दरी और कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु महिलाओं एवं अभिभावकों को 50 मेडिकल किट वितरित की गई। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने विचार रखते हुए कहा कि मौजूदा समय को देखते हुए हर किसी को अपना पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे हमारा परिवार और हम सुरक्षित रहे। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन कहा कि हम सब आपसी सहयोग से ही एक-दूसरे के जीवन की रक्षा करने में सार्थक सिद्ध होंगे। कोरोना को देखते हुए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, खुद लगाए और दूसरों के भी लगवायें। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा संगठन के द्वारा निरंतर इस तरह की सेवा कार्य और सहायता कार्य किए जाते रहे हैं और किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर संस्कार केंद्र की शिक्षिका रेखा रावत, संचालक हरि शंकर अग्रवाल एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर