Posts

Showing posts from August, 2022

हेरिटेज स्कूल के युवराज ने जीता एयर पिस्टल प्रतियोगिता में काँस्य पदक

Image
देहरादून। हेरिटेज स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र चैधरी युवराज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग अंडर-17 वर्ग में काँस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल चेयरमैन चैधरी अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यु पी एंड यु के रिजिनल शूटिंग टूर्नामेंट जोकि सेंट जॉर्जश्स कालेज मसूरी में आयोजित की गई थी, उसमें हेरिटेज स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र चैधरी युवराज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग अंडर-17 वर्ग प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीत कर हेरिटेज स्कूल का नाम रोशन किया है वधाई के पात्र हैँ स उन्होंने बताया कि युवराज अब हेरिटेज स्कूल की तरफ से नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले सी आई एस वी इ गेम्स में प्रतिभाग करेगा जोकि सितम्बर 2022 को बंगलोर में होंगे। बधाई एवं शुभकामनायें देने वालों में स्कूल डायरेक्टर विक्रांत चैधरी, चारु चैधरी, सिद्धार्थ चैधरी, चंद्रिका चैधरी, वाइस प्रिंसिपल डॉ अंजू त्यागी, सेवा सिंह मठारु, सुभाष शाह,प्रेम सिंह चैहान, मधुलिका, हरजीत कौर, अम्बुजा थपलियाल, ऋचा, संजय, पूजा, जसविंदर कौर, जय रुचिका,

राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वालों को किया सम्मानित

Image
देहरादून। राष्ट्रीय खेल दिवस पर हर्षल फाउंडेशन ने राष्ट्रीय पेरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान सर्टिफिकेट एवम् गिफ्ट देकर किया। संस्था ने अपने वायदे के अनुसार सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, गिफ्ट के साथ साथ कैश रिवॉर्ड भी दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगिंदर पुंडीर जी ने उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हर्षल फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा गोयल ने अपने आगामी दिव्यांग शिविर की जानकारी देते हुए सभी को संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को नाश्ते के डिब्बे भी दिए। इस कार्यक्रम में पेरा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष प्रेम कुमार, उनकी पत्नी, प्रिया गुलाटी, आशिमा रतूड़ी, प्रवीण भारती, कुसुम भारती, बबीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्टिथ रहे।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का हुआ शुभारम्भ

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुलिस लाईन मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर प्रदेश के खिलाड़ियों के उन्नयन हेतु कई घोषणाएं भी की गई। उन्होंने कहा कि खेल विभाग के अन्तर्गत खेल प्रशिक्षकों की कमी को देखते हुए प्रत्येक जनपद के लिए 08-08 विभागीय खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। खिलाड़ियों को त्वरित नियमानुसार वित्तीय लाभ दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की स्थापना की जायेगी। इसके साथ ही खेल विभाग, उत्तराखण्ड के कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों को भारतीय खेल प्राधिकरण के कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों को देय मानदेय के अनुसार मानदेय में वृद्धि की जायेगी। मलखंब खेल को भी खेल नीति में शामिल किया जायेगा। पूर्व की भांति राज्याधीन सेवाओं में कुशल खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण पुनः लागू किये जाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन है और आज के दिन हम प्रदेश में “मुख्यमंत्री उ

पेपर ललीक मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Image
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक घोटाले मामले को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर होती नजर आ रही है। दिल्ली में पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार को घेरा। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के माननीयों के चहेतों को जहां बिना किसी इंटरव्यू और परीक्षा के नौकरियां दी जा रही हैं। वहीं योग्य और शिक्षित युवा बिना नौकरियों के भटकने को मजबूर है। उत्तराखंड में कई विभागों में भर्तियों में घोटाले सामने आना और उसके बाद बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए और मुख्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आनी चाहिए। राहुल गांधी और कांग्रेस का प्रयास है कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ कोई नाइंसाफी ना हो। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि परीक्षा में बड़ा घोटाला हुआ है और इसमें बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पूरे मामले की ब्ठप् जांच होनी चाहिए और हमें सीबीआई से कम की जांच मंजूर नहीं है। श्री यादव ने कहा कि गरीबों को सस्ता राशन त

भर्ती घोटालों के खिलाफ कांग्रेस ने दिया शहीद स्थल पर धरना

Image
देहरादून। उत्तराखण्ड में फैले व्यापक भर्ती घोटालों के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में शहीद स्थल पर धरना दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य आन्दोलन के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की जनता ने बहुत आशा और विश्वास के साथ भाजपा को भारी बहुमत के साथ डबल इंजन का तोहफा दिया था, परन्तु भय-भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करने वाली उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। राज्य सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार मुहैया कराना तो दूर जिन सरकारी पदों पर अभी तक भर्तियां की भी गई हैं उनमें भारी भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद को अंजाम दिया गया है। गोदियाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही सरकारी संस्थाएं बेचने के साथकृसाथ सरकारी नौकरियां भी लाखों रूपये लेकर बेची जा रही है, यह सरकारी विभागों की भर्तियों में भारी भ्रष्टाचार का जीताकृजागता प्रमाण है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में पेपर लीक, सरकारी विभागों में नियुक्ति हेतु चल रही धांध

मुखिया ने ही कर डाला अपने परिवार का खत्मा, 3 बेटियों सहित 5 लोगों की निर्मम हत्या की

Image
देहरादून। हर समय पूजा करने से खफा पत्नी ने नाश्ते के समय पूजा करने से मना किया तो परिवार के मुखिया ने पत्नी, तीन बच्चियों व मां की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना का पता चलते ही एसएसपी, एसपी देहात, सीओ डोईवाला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः रानीपोखरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि नागाघेर निवासी एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच लोगों की चाकू से रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही रानीपोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल राणा मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व सीओ डोईवाला अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार मूल निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा जिला बांदा उत्तर प्रदेश यहां वर्ष 2015 से नागाघेर में अपने भाई के मकान में रह रहा है। परिवार

देहरादून और विकासनगर के चाय बागानों की 5500 बीघा जमीन सीलिंग एक्ट के तहत सरकारी

Image
देहरादून। चाय बागान की जमीन को लेकर अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि देहरादून ही नहीं विकासनगर तक सीलिंग की 5500 बीघा जमीन है। इस जमीन को लेकर वर्ष 2005 में तत्कालीन डीएम मनीषा पंवार ने सर्वे रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के बाद सीलिंग की जमीन को लेकर अध्यादेश भी जारी हो चुका है। देहरादून में एक प्रेसवार्ता के दौरान सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने बताया कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा जमीन घोटाला हुआ है। उन्हें सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मिली है कि चाय बागान की जमीन को लेकर 4 मई 2005 में तत्कालीन डीएम मनीषा पंवार ने गढ़वाल कमिश्नर को रिपोर्ट दी कि चाय बागान समेत अन्य भूमि के संरक्षण के लिए सर्वेक्षण किया गया। ऐसी भूमि की खरीद-फरोख्त के लिए तहसील स्तर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने के आदेश 5 फरवरी को किये गये। विकेश नेगी के अनुसार रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दस अक्टूबर 1975 के बाद चाय बागान की जमीन की खरीद-फरोख्त या हस्तांतरण होने की स्थिति में सीलिंग अधिनियम के तहत जमीन को शून्य कर राज्यसात किये जाने का निर्णय हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट वि