कैस्‍ट्रॉल इंडिया ने मेकैनिक्‍स के लिये अनूठी ‘ईवी रेडीनेस' ट्रेनिंग शुरू की

देहरादून: भारत की प्रमुख लुब्रिकेंट कंपनी कैस्‍ट्रॉल ने प्रासंगिक व्‍यावसायिक और सामाजिक पहलों से मेकैनिक समुदाय को लगातार सहयोग दिया है। मेकैनिक्‍स के कौशल को बढ़ाने के लिए और प्रदूषण-रहित तथा ज्‍यादा स्‍थायित्‍वपूर्ण यातायात को अपनाने में योगदान के लिये, कैस्‍ट्रॉल इंडिया ने मेकैनिक्‍स के लिये एक अनूठा ट्रेनिंग प्रोग्राम ईवी रेडीनेस' पेश किया। ईवी रेडीनेस' ट्रेनिंग प्रोग्राम नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया, जिसमें 100 से ज्‍यादा टॉप-टीयर कार और बाइक मेकैनिक्‍स शामिल हुए। इस ट्रेनिंग को ऑटोमोटिव स्किल्‍स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) ऑफ इंडिया का सहयोग और समर्थन प्राप्‍त था। इसमें भाग लेने वाले मेकैनिक्‍स को इवी के बेहतर परफॉर्मेंस के लिये एडवांस्‍ड ईवी फ्लुइड्स कीकैस्‍ट्रॉल आॅन रेंज के प्रीव्‍यू का मौका मिला, जिसे 2021 में वैश्विक आधार पर लॉन्‍च किया गया था और जल्‍दी ही इसे भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। इस ट्रेनिंग में आठ घंटे का एक मॉड्यूल था, जिसमें कार और बाइक के मेकैनिक्‍स ने इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में बुनियादी बातें सीखीं और ईवी की सर्विस और मेंटेनेंस के लिये डायग्‍नोस्टिक स्किल्‍स हासिल कीं। इस पहल के बारे में कैस्‍ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सांगवान ने कहा, “ चाहे कैस्‍ट्रॉल सुपर मेकैनिक कॉन्‍टेस्‍ट हो या हमारा सीएसआर प्रोग्राम: कैस्‍ट्रॉल एकलव्‍य। स्‍वतंत्र ऑटो मेकैनिक्‍स के लिये हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम्‍स खास तरीके से डिजाइन किये गये हैं, ताकि नई ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजीज पर उन्‍हें जानकारी दी जा सके। ”एएसडीसी के सीईओ अरिंदम लाहिरी ने कहा, “हमें खुशी है कि उद्योग की प्रमुख कंपनियां, जैसे कि कैस्‍ट्रॉल, स्किल ट्रेनिंग की अपनी पहलों के लिये एएसडीसी से जुड़ रही हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग