हरीश रावत की हरिद्वार जोड़ो यात्रा भाजपा के लिए खतरे की घंटीः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि आज से हरिद्वार में उदलहेड़ी से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में हुई भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा भाजपा के लिए खतरे की घंटी है है। धीरेंद्र प्रताप जो आज कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन विधायक विजय जाति ,ममता राकेश, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, फुरकान अहमद, विजय सारस्वत, नवीन जोशी, हाजी राव मुन्ना राजीव चौधरी मकबूल कुरेशी पीके अग्रवाल आदि नेताओं के साथ इस यात्रा में शरीक हुए कहा कि जिस तरह से भारी भीड़ इस यात्रा में जुटी और रास्ते में जगह-जगह गांव में इस यात्रा का जनता द्वारा स्वागत हुआ उसे स्पष्ट है जनता भाजपा राज से आजिज आ चुकी है और जब भी चुनाव होंगे भाजपा का राज्य से सूपड़ा साफ हो जाएगा। धीरेंद्र प्रताप ने कहा हरीश रावत आज भी जनता के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं उन्होंने कल देहरादून में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की यात्रा को भी ऐतिहासिक बताया और कहा कांग्रेस की राज्य भर में लहर चल रही है और लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए बाटरलू साबित होंगे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर