Tuesday, 22 November 2022

टीएचडीसीआईएल ने राइज इन प्रदर्शनी गाजियाबाद में स्टाल का किया प्रदर्शन

ऋषिकेश,गढ़ संवेदना न्यूज। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा 22 से 24 नवंबर तक गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित राईज इन उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी भाग लिया गया। उक्त प्रदशनी में टीएचडीसीआईएल के केन्द्रीय संचार विभाग, ऋषिकेश द्वारा एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया गया। टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है। टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...