मंत्री गणेश जोशी ने एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया

देहरादून। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी ने आज शनिवार को नई दिल्ली में नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट द्वारा एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड्स के चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद गणेश जोशी ने प्रेस प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उनका संकल्प है कि वे इस जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी पैदावार का सही दाम मिले, सीधे किसानों से उपज ले कर खरीदना ये हमारी जिम्मेदारी होगी। उनका संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में वे कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में कैश क्रॉप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में एप्पल एवं कीवी मिशन के माध्यम से राज्य में सेब, कीवी तथा चाय आदि के क्षेत्र में पहचान बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों को हाईटेक करने का काम किया जायेगा, एक छत के नीचे सभी मंडियों को लाने का कार्य किया जायेगा जिस से किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग