तीन आईएएस समेत सात अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

देहरादून। राज्य शासन ने तीन आईएएस समेत सात अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। सचिव विद्यालयी एवं तकनीकी शिक्षा रविनाथ रमन को सचिव राज्यपाल बनाया गया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव राज्यपाल का प्रभार वापस लिया गया है। उनके पास आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बाह्य सहायतित परियोजना निदेशक का पदभार यथावत रहेगा। अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह से कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन हटा कर उन्हें अपर सचिव पेयजल बनाया गया है। पीसीएस अवधेश कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार पद से हटाकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार नूपुर वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।सचिवालय सेवा के सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव सामान्य प्रशासन हटा कर समाज कल्याण एवं आयुक्त निशुक्तजन दिया गया है। अपर सचिव प्रोटोकॉल वीरेंद्र पाल को अपर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन बनाया गया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग