Wednesday, 1 March 2023

अवैध खनन की आकस्मिक चेकिंग में निकले डीआईजी/एसएसपी देहरादून

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून बीती देर रात्रि को थाना सहसपुर, थाना सेलाकुई तथा थाना प्रेमनगर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्वयं पुलिस पिकेट पर मौजूद रहकर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगणों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में सूर्यास्त के बाद कोई भी खनन कार्य न हो। यदि किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन अथवा खनन वाहनों की ओवरलोडिंग पाई जाती है तो संबंधित चैकी प्रभारी व थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...