बकाया भवन कर हुआ माफ, मोर्चा को मिली सफलताः नेगी

-नगर पालिका विकासनगर का वर्ष 2005 से 2016 तक कालातीत भवन कर का है मामला -लगभग 3 साल कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता
विकासनगर, गढ़ संवेदना न्यूज। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, विकास नगर के वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक कालातीत भवन कर में (2.5 प्रतिशत अतिरिक्त) छूट प्रदान किए जाने को लेकर मोर्चा द्वारा लगभग 3 वर्ष कड़ा संघर्ष किया गया, जिसके उपरांत शासन ने 30 मार्च 2022 को निदेशक, शहरी विकास को कार्रवाई के निर्देश दिए एवं उक्त के क्रम में निदेशक ने 7 अप्रैल 2022 को अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, विकासनगर को प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिएद्य. उक्त मामले में मोर्चा को सफलता हाथ लगी, लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से काफी विलंब हुआ द्य नेगी ने कहा कि विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि आदेश निर्गत होने के उपरांत इन एक-डेढ़ वर्षो में नगरपालिका लगभग 80 फीसदी भवन स्वामियों से अतिरिक्त भवन कर वसूल चुका है। उक्त वसूली के मामले में मोर्चा भवन स्वामियों से ली गई अतिरिक्त धनराशि वापस कराने हेतु फिर से प्रयास करेगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा