निदेशक प्राविधिक शिक्षा को किस खास मकसद से दिया जा रहा सेवा विस्तारः मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में सेवा विस्तार दिए जाने का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है, जिसका ताजा उदाहरण उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता हैं, जिनकी अधिवर्षिता आयु कल 31 मई को पूर्ण हो रही है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि श्री गुप्ता को सेवा विस्तार दिए जाने से संबंधित पत्रावली तेजी के साथ सचिवालय में व अन्य स्तर पर तेजी से दौड़ रही है, जोकि दूसरे पायदान पर खड़े अधिकारियों के हक पर डाका है। वर्ष 2015 से श्री गुप्ता ए.डी. का पद संभाल रहे हैं, इनके द्वारा विभाग को क्या खास योगदान दिया गया इसका भी खुलासा होना जरूरी है। हैरानी की बात यह है कि निदेशक को सरकार किस खास मकसद से सेवा विस्तार देना चाहती है ! क्या इसके पीछे कोई राज छिपा है। नेगी ने कहा कि निदेशक को सेवा विस्तार मिलने की वजह से कई अधिकारियों का हक मारा जाएगा एवं उनकी पदोन्नति पर भी प्रभाव पड़ेगा। उक्त मामले को लेकर अधिकारियों में भारी नाराजगी है। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि सेवा विस्तार दिए जाने के मामले को समाप्त कर गुड गवर्नेंस की दिशा में काम करें।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा