स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करवाया जाएः पंकज मेसोन

देहरादून (गढ़ संवेदनाा)। #दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून के मुख्यालय में एक बैठक आहूत हुई जिसमे व्यापार मंडल के पध्धिकारी गण उपस्थित रहे और स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में सबसे एहम मुद्दा दुकानों के जो छज्जे प्रशासन द्वारा 2 साल पहले तोड़े गए थे उनका निर्माण कार्य अभी तक नही हो पाया है जिससे व्यापारी वर्ग को आए दिन धूप और बरसात को झेलना पढ़ता है जिससे व्यापारी का सामान खराब होता है। दुकानों में छज्जे ना होने के कारण ना तो वह अपनी दुकान का नाम बोर्ड पर प्रकाशित कर पा रहा है जिससे ग्राहकों को भी असुविधा का समान करना पढ़ रहा हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ है की बाजार की दुकानों के छज्जों का टेंडर पास हो चुका हैं परंतु अभी तक छज्जों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ हैं। पूर्व में यह भी तय हुआ था कि पहले बाजार के चार स्थानों पर अलग अलग जगह पर छज्जों के सैंपल तैयार कर बाजार में व्यापारियों को दिखाया जाएगा लेकिन अभी तक यह कार्य शुरू ही नही हो पाया जिससे दुकानदार छज्जे ना होने की वजह से बहुत रोश में हैं। संरक्षक सुशील अग्रवाल द्वारा कहा ...