Posts

कांजी हाउस खोलने की उठाई मांग

पौड़ी। योगी गो रक्षा समिति संगठन ने गो संरक्षण के लिए शहर में कांजी हाउस खोलने की मांग डीएम से की है। साथ ही आवारा गोवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है। समिति की गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कुसुम चमोली ने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन देकर कहा है कि शहर में लावारिश गोवंश बड़ी संख्या में घूम रहे है। जिससे गोवंशों के साथ सड़क दुर्घटनाओं के साथ ही गोवंश को कड़ाके की ठंड में दिक्कतें होती है। लिहाजा शहर में जल्द ही कांजी हाउस का निर्माण किया जाना जरूरी है। उन्होंने डीएम से जल्द ही शहर में कांजी हाउस खोलने की मांग की है। ------------------------------ ------------------------

मलासी महामिलन समारोह में स्वरोजगार अपनाने पर दिया जोर

पौड़ी। पयासू गांव में आयोजित मलासी महामिलन समारोह के दूसरे दिन गांव की बंजर जमीन पर चकबंदी के आधार पर फलोत्पादन, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने, बीरान व खंडहर पड़े मकानों में मशरूम उत्पादन करने, साहसिक पर्यटन, पशुपालन करने के लिए युवाओं ने अपने विचार रखे। युवाओं ने कहा कि इस संबंध में शासन-प्रशासन से संपर्क कर गांव में विकास योजनाएं स्थापित कर महानगरों में रह रहे युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर कराने के प्रयास किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। समारोह में गांव की महिलाओं ने नंदा देवी की वंदना करके झूमेलो गीत गाए और कीर्तन-भजन भी किए। मंगलवार को डा. चंद्रबल्लभ मलासी (आईएफएस) की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पयासू गांव को आधार बनाकर कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से एक समिति का गठन किया गया, जिसमें अनसूया प्रसाद मलासी को अध्यक्ष, जयंती बल्लभ उपाध्यक्ष, शैलेश मलासी सचिव, भैरव दत्त कोषाध्यक्ष, विमल चंद्र संप्रेक्षक बनाए गए। कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में डा. चंद्र बल्लभ, लज्जाराम, सुभाष चंद्र व शशि प्रसाद को

भाषा प्रबोधन वर्ग में संस्कृत भाषा सीखें

टिहरी। संस्कृत भाषा के प्रसार एवं जन-जन तक संस्कृत भाषा व्यवहारिक भाषा बनाने के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 दिवसीय भाषा प्रबोधन वर्ग आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुये टिहरी जनपद संयोजन डा. शक्ति प्रसाद उनियाल ने बताया कि इस वर्ग में संस्कृत भाषा में वार्तालाप करना सिखाया जायेगा। यह वर्ग उत्तराखंड के दो स्थानों पर लगाया जायेगा। कुमाऊं संभाग में 1 से 10 जनवरी तक हल्द्वानी में और गढ़वाल के मानव कल्याण आश्रम कनखल हरिद्वार में 2 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता के लिए शुभम व शुभन चयनित

टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) टिहरी में जिला स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे जिले के सभी ब्लॉकों के छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शुभन नौटियाल व शुभम कुमार का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित अबेकस प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने किया। चार चरणों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 52 छात्र-छात्राओं व 25 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर छात्रों तथा अध्यापकों को अबेकस उपकरण के माध्यम से गणित को सरल बनाने का सुझाव भी दिए गए। प्रतियोगिता मे राप्रावि जमुंडा क्यारी प्रतापनगर शुभन नौटियाल व राप्रावि ढालवाला नरेंद्रनगर के शुभम कुमार का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। इस मौके पर सीईओ शिव प्रसाद सेमवाल, डीईओ सुदर्शन बिष्ट, समन्वयक जितेन्द्र सिंह राणा, अशोक कुमार सिंह, डॉ. वीर सिंह रावत, अंजना संजवाण, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, मीनाक्षी त्यागी, निर्मला सिंह, चन्द्रमणि आदि मौजूद रहे। ------------

रासायनिक आपदा विषय पर माॅक अभ्यास का आयोजन 

Image
  हरिद्वार। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार के सहयोग से राज्य आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनपद हरिद्वार में औद्योगिक आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत रासायनिक आपदा विषय पर माॅक अभ्यास के सम्बन्ध में आॅरयंटेशन कम काॅर्डिनेशन टेबल टाॅप एक्सरसाइज एंड माॅक एक्सरसाइज आज कलेक्ट्रट सभागार में की गयी। इस अभ्यास बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी जिनको जिनको जिला आपदा प्रबंधन उत्तरदाय अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा विभिन्न इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।  बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी  विनीत तोमर ने की जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी वित्त के के  मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। औद्योगिक रासयनों में किसी प्रकार के विस्फोट, गैस रिसाव तथा भूकम्प आदि के प्रभाव से कैमिकल दुर्घटनाओं को रोकने तथा जान माल की क्षति को कम करने के लिए औद्यौगिक इकाईयों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी। प्लानिंग बैठक मे औद्यौगिक इकाईयों की तैयारी तथा रिस्पाॅस सिस्टम को परखने के लिए ज

जनवरी के पहले सप्ताह में आँखों से बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड

Image
हरिद्वार। प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के तहत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) से बहुत से ऐसे लोग वंचित रह गए, जिनके फिंगर प्रिंट नही आ पा रहे थे। उनके लिए जनवरी माह में आँखों से बनाएं जायेंगे आयुष्मान कार्ड।    जिला अस्पताल हरिद्वार के आयुष्मान कार्ड प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के तहत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) से बहुत से ऐसे लोग वंचित रह गए, जिनके फिंगर प्रिंट नही आ पा रहे थे। सुमित तिवारी ने बताया कि शहर में विभिन्न जगह के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसे सैंकड़ो लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बन पाए जिसका मुख्य कारण उनके फिंगरप्रिंट था। ऐसे तमाम लोगों की सुविधा के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक सप्ताह के लिए ऐसे कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमे सिर्फ आँखों की रेटिना स्कैन द्वारा कार्ड बनाये जाएंगे। इसलिए 5 जनवरी से पहले सभी लोग अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें। क्योंकि आंखों द्वारा बनने वाले कार्डो के कैम्प में फिंगर प्रिंट से कार्ड नही बनाये जायेंगें।

ब्लैक स्पॉट की संख्या सही होने पर ही दुघर्टनाओं पर लगाम लगायी जा सकतीः एसएसपी  

Image
हरिद्वार। प्रभारी जिलाधिकारी हरिद्वार विनीत कुमार तोमर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक वर्ष में चार बार अयोजित की जाती है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्र, एसपी ट्रैफिक आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसडीएम भगवानपुर पाण्डेय, एआरटीओ प्रशासन तथा प्रवर्तन समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।   बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस, एसडीएम तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुनः ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की संख्या सही होने पर ही दुघर्टनाओं पर लगाम लगायी जा सकती है। सार्वजनिक सेवायान से दुर्घटना की स्थिति में उत्तराखण्ड दुर्घटना राहत निधि से वितरित मुआवजा धनराशि के प्रकरणों की भी समीक्षा श्री तोमर ने की। उन्होंने कहा कि इन मुआवजा राशि का वितरण निर्धारित समय समय में किया जाये इसके लिए एसडीएम, सम्बंधित क्षेत्र का थाना व परिहन विभाग सभी कार्रवाई समय से तालमेल बनाकर करना सुनिश्चि करें। सड़क दुर्घटनाओं में संवेदनशीलता को अपनाते हुए सड़क निर्मा