Posts

गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर संकीर्तन का आयोजन  

Image
  देहरादून। श्री गुरू गोविंद सिंह के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सिख समुदाय ने एक भव्य नगर संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आज श्री गुरू गोंविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के मौके पर नगर के सभी गुरूद्वारों की संगत ने दून की सड़कों पर नगर संर्कीतन का आयोजन किया। जिसमें गुरूवाणी का गुणगान किया गया। दून की सड़कों पर आज सुबह निकाले गये नगर संर्कीतन के दौरान भारी संख्या में सिख समुदाय के लोगों की सहभागिता देखी गयी। नगर संर्कीतन के दौरान जगह जगह सेवादारों द्वारा खान पान की व्यवस्था की गयी थी। संर्कीतन के दौरान गुरू की महिमा का गुणगान किया गया। गाजे बाजे के साथ निकाली गयी इस नगर संर्कीतन यात्रा के दौरान शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गयी। जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना  करना पड़ा। सर्कीतन मं गुरू पर्व और गुरू की महिमा का गुणगान के दौरान लोग भक्ति भाव से विभोर दिखे।

अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर डीएम ने ली बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा शिमला बाईपास पर हुई दुर्घटना की जांच और इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समिति में सम्मिलित सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय स्तर से अवैध खनन की रोकथाम, अनाधिकृत तरीके से चलते वाहनों की रोकथाम तथा इससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को शिमला बाईपास रोड़ पर हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में वीडियो फूटेज यदि हो तो उसका अवलोकरन करते हुए प्रतिबन्धित समय में वाहन के प्रवेश, बीच में रूकने के समय, दुर्घटना के समय इत्यादि का रूटीन अध्ययन करते हुए सम्बन्धित वाहन व चालक पर आवश्यक कार्रवाही के साथ ही प्रतिबन्धित समय में ड्यूटी पर तैनात सिपाही द्वारा की गयी लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त रात्रि में 11 बजे से सुबह के 5 बजे के अनुरूप समय के बीच  ही भारी लोडर वाहनों के प्रवेश का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये।

<no title>

Image
  देहरादून । राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून का डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डे मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार ने दौराकर संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मंत्री जी द्वारा निसबड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून आगमन पर संस्थान की निदेशक डाॅ0 पूनम सिन्हा ने उनका स्वागत किया एवं आभार प्रकट कर क्षेत्रीय कार्यालय से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दोैरान निसबड से प्रशिक्षित उद्यमियों द्वारा अपने उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें जूट उत्पाद, खादी उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, एल0ई0डी उत्पाद, सैनेटरी नैपकिन तथा सौन्दर्य प्रसाधन के उत्पादों को प्रदर्शित कर किस प्रकार इससे रोजगार संवर्धन किया जाता है इसकी जानकारी दी गयी।  मंत्री जी द्वारा संस्थान में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से वार्ता कर उन्हे मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर मंत्री महोदय द्वारा संस्थान के कार्यों की सराहना की गयी। उन्होने कहा कि उद्यमिता विकास केन्द्र सर

नेशनल हैंडलूम एक्सपो में पहाड़ी उत्पादों की धूम

Image
देहरादून। परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो में दून वासियों को उत्तराखण्ड के उत्पाद बहुत आकर्षित कर रहे हंै। एक्सपो में उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से आए कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। स्टॉलों में बहुत सी ऐसी चीजों को दिखाया गया है जो सिर्फ उत्तराखंड में ही पाए जाते हैं।  पहाड़ से जुड़े विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन हैंडलूम एक्सपो में किया गया है। उत्तराखंड के उत्पादों की बात करें तो पहाड़ी दाल, पहाड़ी नमक, पहाड़ी चावल लोगों को खूब पसंद आ रहे हंै। हाथ से बनाये गर्म कपड़े भी लोगों को खूब भा रहे हंै। ग्राहकों की बढ़ती तादात देखकर बुनकर काफी खुश नजर आ रहे हंै। यह सभी प्रोडक्ट्स अलग-अलग डिजाइन में मौजूद हंै और लोगों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। वूलेन बेडशीट के चादर का स्टॉल सुलेमान अंसारी ने लगाई है जो हरिद्वार से हैं। उनका कहना है कि यह बेडशीट वूल से बना हुआ है और बहुत ही गरम होता है। यह बेडशीट 600 से 850 तक की है। यह अलग अलग डिजाइन में उपलब्ध है। पिछले वर्ष मुकाबले इस वर्ष ज्यादा लोग एक्सपो को देखने आ रहे हैं। उपनिदेशक उद्योग शैली डबराल, मेला अधिकारी केसी चमोली, जग

राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक 

देहरादून। सचिवालय सभागार में आज मंगलवार को आगामी 2021 में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी बैठक मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश में विभिन्न खेल विधाओं के आयोजन हेतु चयनित स्थलों के अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सचिव खेल को निर्देश दिए कि निर्माण के दौरान इण्डियन ओलंपिक संघ एवं राष्ट्रीय खेल संघ से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहें, ताकि मैदान एवं अन्य अवस्थापना कार्य मानक के अनुरूप विकसित हो। मुख्य सचिव ने कहा यदि निर्माण के प्रारम्भ में ही कोई परिवर्तन वांछित हो, तो तद्नुसार उसमें संशोधन कर लें, ताकि धन एवं समय का समुचित उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में स्वीकृतियां प्रतीक्षित है, उन्हें तुरंत टी0ए0सी0 से अनुमोदित कराकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाये रखने हेतु लगातार अनुश्रवण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्घित विभिन्न कार्यों के निर्वहन हेतु गठित 18 समितियों से कार्ययोजना तैयार करा

परमार्थ निकेतन में नमामि गंगे इन्टरनेशनल म्युजिक फेस्टिवल का आयोजन

Image
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखण्ड, दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के संगीतज्ञ पधारे। संगीत के माध्यम से परमार्थ निकेतन गंगा तट से देश के संगम, स्वच्छता, सद्भाव एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया।  दो दिवसीय संगीत संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, पंडित उदय कुमार, सितार वादक, डाॅ चंद्रिमा मजूमदार, भुवन चन्द्र भट्ट, भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ, नीलेश, तबला वादक संतोष कुमार, सोमनाथ निर्मल, मोहन सिंह रावत, राज कुमार झा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंडित चंदर कुमार मलिक, मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि आज परमार्थ निकेतन के पावन गंगा तट पर संगीत के माध्यम से स्वच्छता, समरसता, सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण का महासंगम हो रहा है। यहां से उठी संगीत की लहरें हमें वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश दे रही है। संगीत की लहरें माँ गंगा की तरंगों और लह

सीडीओ 1 जनवरी को लेंगे बैठक

देहरादून। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण देहरादून राजेन्द्र सेमवाल ने अवगत कराया है लोक योजना अभियान-2019 (सबकी योजना सबका विकास) मिशन अन्त्योदय सर्वे एवं जीपीडीपी निर्माण के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा नामित राष्ट्रीय स्तर माॅनिटरिंग 1 जनवरी से 6 जनवरी तक जनपद के तीन विकासखण्डों डोईवाला, रायपुर एवं कालसी के भ्रमण पर रहेगे, जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में 01 जनवरी को सांय 04 बजे समस्त रेखीय विभागों की एक आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित विभगीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की अध्यावधिक सूचनाओं सहित स्वयं बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।