Posts

आईएसी ऑटिज्म से ग्रसित लोगों के लिए अपनी तरह का पहला विकास केंद्र होगा

देहरादून। इंडिया ऑटिज्म सेंटर, रत्नाबाली ग्रुप की एक पहल जो ऑटिज्म से ग्रसित व्यक्तियों के लिए दुनिया में अपनी तरह का पहला विकास केंद्र स्थापित कर रही है, कोलकाता के पास 52 एकड़ जमीन पर ‘सम्मिलित’ की मेजबानी की गई, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑटिज्म 2020 एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता में, जिसने एक समावेशी स्थान की शुरुआत करके जमीनी स्तर पर समस्या का समाधान किया, जहाँ हर प्रतिभागी, श्रोता, आगंतुक और स्वयंसेवक एक समान हैं अपने अद्वितीय व्यक्तित्व और विशेषताओं के साथ समाज को बढ़ाएगा। इस सम्मेलन में आत्मकेंद्रित समुदाय के विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अधिवक्ताओं ने आत्मकेंद्रित के क्षेत्र में कई अग्रणी और आगामी अनुसंधान और नैदानिक प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मकेंद्रित पर नवीनतम विकास और शोध पर चर्चा की। चर्चाओं ने स्पेक्ट्रम के तहत सभी व्यक्तियों के लिए प्रभावी शैक्षिक प्रोग्रामिंग विकसित करने में शिक्षकों, अन्य पेशेवरों और परिवारों की सहायता के लिए व्यापक, साक्ष्य-आधारित जानकारी प्रदान की। ऑटिज्म या ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (एएसडी) एक न्यूरोलॉजिकल और विकासात्मक विकार है जो लगभग दस मिलिय

विधायक गणेश जोशी ने अपने जन्मदिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों में की शिरकत

Image
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी के 62वें जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों में कार्यक्रम किये। सहारनपुर रोड़ स्थित माता डाट काली मंदिर में आयोजित भण्डारे से पूर्व विधायक गणेश जोशी ने पूजा-अर्चना, हवन के बाद कन्या पूजन किया। जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाऐं देने पहुॅचे शुभचिन्तकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारते हुए विधायक जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि क्षेत्र की जनता का स्नेह एवं आर्शीवाद मुझे हमेशा ही मिलता है और मैं लगातार उनकी सेवा में तत्पर रहता हॅू। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मेयर सुनील उनियाल गामा, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, विधायक जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, सिकन्दर सिंह, अनुज रोहिला सहित पार्षद, ग्राम प्रधान एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।            एक अन्य कार्यक्रम में, देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान में विधायक गणेश जोशी ने दृष्टि दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस म

बिजली पोल से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत 

  देहरादून। विकासनगर गीता भवन के पास बिजली के पोल से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त को लेकर ताऊ की बेटी की शादी में आया हुआ था। त्रिशला भवन में आयोजित शादी समारोह से खाना लेकर दोनों गुरुवार की रात में घर पर ताऊ को खाना देने जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई और दोनों की मौत हो गई। निखिल उर्फ सोनू (17) निवासी विकासनगर अपने मित्र अमित (18) निवासी सहसपुर के साथ अपनी बहन (ताऊ की बेटी) की शादी में आया हुआ था। गुरुवार देर रात निखिल उर्फ सोनू और अमित मोटरसाइकिल से शादी समारोह से खाना लेकर अपने ताऊ को देने के लिए उनके घर जा रहे थे। मुख्य बाजार में गीता भवन के पास पहुंचते ही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। दोनों घायल युवकों को चैकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के सदस्यों ने दोनों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्र

गोशाला से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

देहरादून। राजस्व पुलिस ने त्यूणी तहसील क्षेत्र के भंद्रोली गांव के खेड़ा कफोटा स्थित गोशाला से अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परस्थितियों में बरामद किया। बस्ती क्षेत्र से कुछ दूरी पर शव मिलने से आसपास क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह के निर्देश पर राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं होने से शव को 72 घंटे तक विकासनगर मोर्चरी में रखवाया है। तहसीलदार ने बताया कि हुलिए से बरामद शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। सीमांत तहसील त्यूणी के पटवारी क्षेत्र भंद्रोली गांव के खेड़ा कफोटा में खेती-बाड़ी के काम से गए कुछ ग्रामीणों ने वहां स्थित एक गोशाला में नग्न हालत में पड़ा शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना के तुंरत बाद तहसीलदार केडी जोशी के निर्देशन में क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चैहान और राजस्व उपनिरीक्षक भोपाल दास मयफोर्स मौके पर पहुंचे। राजस्व पुलिस टीम ने त्यूणी-चकराता हाईवे से करीब तीन सौ मीटर दूर कफोटा खेड़ा के पुरानी जर्जर गोशाला से शव बरामद किया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चैह

उत्तराखण्ड में शीघ्र होगा एन.सी.सी एकेडमी का शिलान्यास

-उत्तरकाशी में स्थापित की जायेगी एन.सी.सी की नई बटालाइन -गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर लौटे एन.सी.सी कैडिटो को मुख्यमंत्री ने दी बधाई -उत्तराखण्ड के एन.सी.सी कैडिटांे को बेहतर प्रदर्शन के लिये मिला देश में छठा स्थान   देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शुक्रवार को हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में आयोजित नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर लौटे एन.सी.सी कैडिटो के उत्साहवर्धन हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने एन.सी.सी कैडिटो को सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिये देशभर में छठा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एन.सी.सी कैडिटो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि परेड में प्रतिभाग करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति को देखकर यह समझा जा सकता है कि एन.सी.सी के माध्यम से किस प्रकार उनका सर्वागीण विकास होता हैं। एन.सी.सी कैडिटो छात्रों द्वारा प्रोफेसनस् की भांति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि यह इन कैडिटो की एक माह की मेहनत क

एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना 

  देहरादून। श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पंकज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने गढ़वाली, जौनसारी गीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाजसेवियों एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने अभिभावकों व उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीबीएससी के रीजनल अधिकारी रणवीर सिंह, अनुनाद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुनीता रावत, मेजर कादिर हुसैन, बीडीएम के संस्थापक संजय गर्ग, समाजसेवी आर्येंद्र शर्मा, अमर सिंह कश्यप, सुरेंद्र नाथ भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर थापा आदि उपस्थित रहे।

कैंची धाम में बाबा की हत्या

  हल्द्वानी। हल्द्वानी में शुक्रवार की सुबह सनसनी फैल गई। कैंची धाम क्षेत्र में एक बाबा की हत्या का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है। मृतक बाबा केशर नाथ की उम्र करीब 100 वर्ष बताई जा रही है। बाबा के सिर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बाबा साल 2004 से कैंची के जंगल में रह रहे थे। इसके साथ ही वहां बाबा का एक साथी तीरथ सिंह घायल अवस्था में मिला। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को मौके पर करीब एक लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। बाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है।