Posts

ग्लोबल ब्रांड मार्केटिंग अभियान – ‘100% प्योर वेलकम – 100% प्योर न्यूजीलैंड’ लॉन्च किया

Image
-विजिटर वीजा आवेदन की तेज प्रोसेसिंग के लिए की टूरिज्म इंडस्ट्री पार्टनरशिप कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा   देहरादून।  न्यूजीलैंड उन चुनिंदा जगहों में से एक है, जहां नए दिन की पहली किरण सबसे पहले पड़ती है। इस तथ्य से प्रेरित होकर टूरिज्म न्यूजीलैंड ने ‘100% प्योर वेलकम – 100% प्योर न्यूजीलैंड’ के तहत प्रचार सामग्रियों की एक श्रृंखला जारी की है। इसमें स्थानीय लोग आगंतुकों को देशभर में उनकी पसंदीदा जगहों से ‘गुड मॉर्निंग वर्ल्ड’ के संदेश देते नजर आते हैं। अभियान दिखाता है कि कैसे गर्मजोशी से भरपूर दोस्ताना लोग, हैरान कर देने परिदृश्य और शामिल होने के लिए ढेर सारी तरह-तरह की गतिविधियां न्यूजीलैंड को एक अनूठा अवकाश गंतव्य बनाती हैं। प्राचीन काल से ही भारतीय सूर्य नमस्कार (सूर्य को अभिवादन) से सुपरिचित हैं। यह एक लोकप्रिय योग आसन है, जो इस ग्रह पर जीवन को बनाए रखने को लेकर सूर्य के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए जाना जाता है। इसी तरह, न्यूजीलैंड भी सुबह का कीर्तिगान करता है, और इसे दर्शाने के लिए टूरिज्म न्यूजीलैंड ने भारत में अपना नया ग्लोबल ब्रांड मार्केटिंग अभियान – ‘100% प्योर वेलकम – 100%

एडवेंचर समिट 21 व 22 मार्च को, तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक 

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश पर पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की पर्याप्त संभावनाओं को देखते हुए आगामी 21-22 मार्च 2020 में एडवेंचर समिट का आयोजन किया जाना है। आयोजन संचालन एवं मार्गदर्शन हेतु मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई। मुख्य सचिव द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये, कि समिट में अभी से साहसिक पर्यटन से जुड़े देश-विदेश के प्रमुख व्यवसायियों, ब्लाग रायटर्स एवं इनवेस्टर्स से सम्पर्क किया जाए।  बैठक में स्पान्सरशिप हेतु एडवेंचर व्यवसाय से जुड़े लोगो से स्पान्सरशिप की संभावना पर विचार किया गया। समिट में राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के साहसिक पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े निवेशकों, विशेषज्ञों एवं इस क्षेत्र में जुड़े टुअर आपरेटरों को आमंत्रित किया जाना है। मुख्य सचिव ने पर्यटन बाहुल्य देशों के राजदूत एवं पर्यटन के व्यवसाय से जुड़ी स्वदेशीध्विदेशी कम्पनियों को भी समिट में बुलाने हेतु सम्पर्क करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि एडवेंचर समिट से राज्य में रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। बैठक में एडवेंचर समिट का

पिकअप और ट्रक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल 

देहरादून। डोईवाला नगर के मिशरवाला नीलू मेमोरियल स्कूल के सामने देहरादून से डोईवाला की तरफ जा रहे एक पिकअप और ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से जौलीग्रांट हिमालय हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में एक युवती को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके चलते उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। मिली .जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ। कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत चीता पुलिस को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद घायलों को हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट भेजा गया। जिसमें एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में गब्बर सिंह पुत्र आलम सिंह, दरबान सिंह पुत्र आलम सिंह, चालाक राकेश सिंह नेगी और एक युवती गंभीर रूप से घायल है। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई फिलहाल सभी घायलों का हिमालय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

दून और हरिद्वार के डीएम बदले, आशीष श्रीवास्तव बने देहरादून के डीएम

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में देहरादून और हरिद्वार को नए डीएम मिले हैं। वहीं जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रतिक्षारत रखा गया है। देहरादून के जिलाधिकारी सी. रविशंकर को राजधानी से हटाकर हरिद्वार जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं अपर सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है। दीपेंद्र कुमार चैधरी को जिलाधिकारी हरिद्वार से हटाकर प्रतीक्षारत रखा गया है। दरअसल हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी लगातार लंबी छुट्टी पर थे, जिस वजह से उनको हटाया गया है, फिलहाल उनके पास कोई चार्ज नहीं है।

ओलंपस हाई में बसंत पंचमी समारोह आयोजित 

देहरादून। ओलंपस हाईस्कूल ने बसंत पंचमी पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। स्कूल के छात्रों ने सरस्वती वंदना हे मां हमे दर्शन दे’ भी गाया। प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रधानाचार्य अनुराधा मल्ला ने ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, स्कूल के नन्हे छात्रों ने पीले रंग की पोशाक पहनी और स्कूल परिसर के भीतर पतंग उड़ाने का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान ओलंपस की हिंदी शिक्षक रचना पाठक ने इस दिन के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद पूनम अरोड़ा ने एक कविता ‘बसंत रितु आया है’ पढ़ी गयी। ओलंपस हाई के छात्रों ने श्आया बसंत, आया बसंत ’एक गीत भी प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा। दिन का समापन स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच प्रसाद के वितरण के साथ हुआ।

अब संत आत्मबोधानंद ने शुरू किया आमरण अनशन

देहरादून/हरिद्वार। साध्वी पद्मावती को बीती देर रात पुलिस के उठाने के साथ ही अब मातृ सदन आश्रम के ब्रह्मचारी संत आत्मबोधानंद अनशन  पर बैठ गए हैं। आत्मबोधानंद पहले भी 194 दिन का अनशन कर चुके हैं।उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से साध्वी को जबरन उठाया गया है। पुलिस उन्हें जबरन कुछ खिला-पिला कर अनशन समाप्त कराना चाहती है।  वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि साध्वी को उठाने पर वह अपना अनशन शुरू कर देंगे। इसलिए रात में ही उन्होंने गंगा रक्षा के लिए अपना अनशन शुरू कर दिया है। वहीं, स्वामी शिवानंद भी पुलिस  के इस तरह से साध्वी को उठाने पर भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा कि मातृसदन के संतों का अनशन मांग पूरी होने न होने तक जारी रहेगा। एक के बाद एक ब्रह्मचारी और साध्वी गंगा रक्षा की मांग को लेकर तपस्या पर बैठते रहेंगे। चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो स्वयं अन्न-जल त्यागकर तपस्या करेंगे। उन्होंने बताया कि बीती रात से ही साध्वी पदमावती को उल्टियां हो रही थी। इस पर चिकित्सक से कहा तो दिन में उसको दवाइयां दे दी थी। चिकित्सकों ने दोपहर तीन बताया था कि साध्वी पद्मावती को दवाएं दे दी है।

साध्वी पद्मावती को पुलिस ने अनशन से उठाया, दून अस्पताल में कराया भर्ती

-मातृ सदन की ओर से मुख्यमंत्री, एसडीएम व सीएमओ के खिलाफ वाद दायर किया गया   देहरादून/हरिद्वार। गंगा की अविरलता की मांग को लेकर मातृ सदन में अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती का स्वास्थ्य बिगड़ने पर 47वें दिन पुलिस ने बीती देर रात उन्हें जबरन उठाकर दून अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई रात में सीएमओ की ओर से जारी साध्वी के स्वास्थ्य बुलेटिन के आधार पर की है। मातृ सदन की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, एसडीएम कुसुम चैहान, सीएमओ डॉ सरोज नैथानी, लक्सर की एसडीएम सुनैना राणा और थानाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया है। साध्वी पद्मावती ने 15 दिसंबर को गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए आमरण अनशन शुरू किया था। तब से उनका अनशन लगातार जारी था। हाल ही में बिहार के सीएम नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साध्वी पद्मावती के समर्थन में लिखा गया पत्र लेकर अपने जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौशलेंद्र कुमार को हरिद्वार भेजा था। मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर यूपी के अधिकारी भी हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन साध्वी ने अनशन खत्म करने से इ