Posts

सरस्वती विहार विकास समिति ने 425 भोजन के पैकेट वितरित किए

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लगातार 30 दिनों से भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। मंगलवार को 425 खाने के पैकेट हरिद्वार बाईपास पुलिस चैकी के माध्यम से वितरित किए गए। समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि आज हमको खाने के पैकेट वितरण करते हुए एक महिना हो गया है जब हम लोगों ने शुरू किया था तो हमको  इसका अनुमान ही नहीं था कि यह पुनीत कार्य इतना लंबा चलेगा लेकिन सभी क्षेत्रवासियों का युवाओं का और मातृशक्ति का समिति को लगातार सहयोग मिल रहा है जिसके फलस्वरूप समिति इस अभियान को लगातार आगे बढ़ा रही है और रोजाना 300 से 400 भोजन के पैकेट  नेहरू कॉलोनी थाने के अंतर्गत वितरित किए जा रहे हैं और आगे भी इसी जोश के साथ यह कार्य किया जाएगा          समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि इस अभियान में क्षेत्र के बुजुर्गों का महिलाओं का और युवा शक्ति का विशेष सहयोग मिल रहा है  समिति एक छोटी सी अपील कर रही है जिसको लोग बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं और इस अभियान में जुड़ रहे हैं श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि  हम रोज की गतिविधियां अपने फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से

दीप्ति रावत ने अपने एक माह के वेतन का चेक सीएम को सौंपा

देहरादून। दर्जाधारी राज्यमंत्री उच्च शिक्षा उन्नयन सलाहकार समिति की उपाध्यक्ष दीप्ति रावत भारद्वाज ने कोरोना महामारी के चलते अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया। दीप्ति रावत भारद्वाज ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर अपने एक माह के वेतन का चेक उन्हें सौंपा।

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुले, प्रथम पूजा PM नरेन्द्र मोदी की ओर से की गयी

Image
* आज प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में विधि-विधान से खुले कपाट * मंदिर को ऋषिकेश के दानीदाता के सहयोग से भब्य रूप से 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था * सीमित संख्या में देवस्थानम बोर्ड एवं प्रशासन-पुलिस सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े चुनिंदा लोग बने कपाट खुलने के साक्षी * कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए शोसियल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया * चार धामों में अभी सरकारी एडवाइजरी के तहत यात्रा पर है रोक  अभी केवल कपाट खोले गये है ताकि रावल/ पुजारी अपने स्तर पर नित्य पूजायें संपन्न करा सके     केदारनाथ/ रूद्रप्रयाग । ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट इस यात्रा वर्ष में मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में आज प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान पूर्वक खुल गये हैं। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए। मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई। भैरवनाथ जी का आवाह्न किया गया। ठीक प्रात:6 बजकर 10 मिनट पर भगवान केदारनाथ जी के कपाट खोल दिये गये। कपाट खुलने

छुट्टियों के दौरान भी मिड डे मील का लाभ डीबीटी के माध्यम से छात्रों को मिलेगाः निशंक

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने मंगलवार को सचिवालय में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विद्यालयों में छुट्टियों के दौरान भी मिड डे मील का लाभ डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इसके लिए 957 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। ज्ञताव्य हो कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छात्र छात्राओं को मिड डे मील का लाभ नहीं मिलता था। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि दूरदर्शन के माध्यम से राज्य में विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश के छात्र छात्राएं इसका लाभ ले रहेहैं। उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार हेतु टेलीकॉम कंपनियों को निर्देशित करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए 4 हफ्ते का पाठयक्रम जारी करने पर केन्द्री

वन गुर्जरों के उत्पादों को आंचल के माध्यम से प्रोसेस्ड किया जाए

-मुख्य सचिव ने दिए वन गुर्जरों और उनके पशुओं की संख्या का डाटा तैयार करने के निर्देश    देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मंगलवार को सचिवालय में वन गुज्जरों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों में रह रहे वन गुज्जरों के परिवारों की संख्या, परिवार में सदस्यों की संख्या एवं उनके पशुओं की संख्या का डाटा शीघ्र तैयार कर लिया जाए ताकि वन गुज्जरों के राशन एवं पशुओं के चारे की उचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं के चारे की व्यवस्था की जाएगी। वन गुज्जरों के उत्पादों को आंचल के माध्यम से प्रोसेस्ड किया जा सकता है। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग मिलकर कार्य करें। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के कारण वन गुज्जरों के ग्रीष्मकालीन प्रवास को पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जाए। वन अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा वन गुज्जरों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए। मुख्य सचिव ने सील किए गए वन गुज्जर क्षेत्र में राशन एवं पशुओं के चारे की उचित व्यवस्था के

20 अप्रैल से अभी तक 1171 उद्योगों को संचालन की अनुमति दी गईः सीएम 

-सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी.आई.आई की उत्तर भारत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में किया प्रतिभाग   देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी.आई.आई. द्वारा आयोजित उत्तर भारत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि कोरोना महामारी से भारत ही नहीं बल्कि विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। देश में औद्योगिक गतिरोध उत्पन्न हुआ है, इस कान्फ्रेंस से नई आशा एवं विश्वास का संचार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 मार्च से प्रदेश में लॉक डाउन हो गया था। प्रदेशवासियों एवं उद्योग जगत ने संयम से लॉक डाउन का पालन किया है। उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के 51 पाजिटिव मामले आए हैं, जिसमें से 33 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय जिले कोरोना के प्रभाव से मुक्त हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सी.आई.आई. समाज के सक्षम वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और ऐसे समय में सी.आई.आई अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सी.आई.आई. की राज्य ईकाई निरन्तर र

कोरोना वायरस के खिलाफ कोड-19 ऑनलाइन हैकथॉन के विजेताओं की घोषणा

देहरादून। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ हाल में सम्पन्न कोड 19 ऑनलाइन हैकथॉन में केरल के कन्नूर में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के दो छात्रों अभिनंद सी और शिल्पा राजीव ने प्रथम पुरस्कार जीता। आईक्लारूम नामक उनके खास समाधान के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया जो मिलेनियल पीढ़ी के लिए एक आधुनिक वर्चुअल क्लासरूम है। यह महामारी के समय में निर्बाध रूप से सीखने के लिए सोशल मीडिया-टाइप इंटरफेस के माध्यम से छात्रों को शिक्षकों से जोड़ता है। 72 घंटे के इस आयोजन की मेजबानी सिलिकॉन वैली स्थित मोटवानी जडेजा फैमिली फाउंडेशन ने की। इस प्रतियोगिता के दौरान अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए हजारों नवोन्मेषकों और डेवलपर्स ने देश को कोरोना वायरस संकट से निबटने में मदद के लिए ओपन स्रोत समाधान तैयार करने के लिए प्रतिस्पर्धा की। मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छह छात्रों को कोविड के मरीजों की दूर से जांच करने वाला समाधान प्रस्तुत करने के लिए 5,000 डाॅलर का दूसरा पुरस्कार दिया गया। इन छात्रों का दावा है कि इस समाधान की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संक्रमण का जोखिम कम होगा। उन्होंने टेलीवाइट