Posts

सभी जिलों में दुकानें सायं 8 बजे तक खोलने की अनुमति, सीएम ने डीएम को दिए निर्देश, दून में अगले सप्ताह से शनिवार व रविवार की बंदी समाप्त, सुबह पांच बजे से मार्निंग वाक पर जा सकेंगे

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की।  मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों में दुकानों को शाम 08 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाय। देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को सुबह 05 बजे से माॅर्निंग वाॅक की अनुमति दी जाय। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में कोरोना पाॅजिटव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो जायेगी। यहां पर प्रतिदिन 100 टेस्ट होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन जनपदों मे

कूटनीति के मोर्चे पर मोदी की विदेश नीति फेलः धीरेन्द्र प्रताप 

देहरादून। चीन भारतीय सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए  भारतीय सैनिकों के प्रति कांग्रेस की आज स्पीक अप इंडिया प्रोग्राम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ताजा मामले में भूटान और नेपाल से  ववाद को देखते हुए कहा कि चीन के मामले मंे पूरे देश की संवेदनाएं दिवंगत सैनिकों के परिवारों के साथ हैं परंतु जिस तरह से प्रधानमंत्री ने विदेश नीति के मोर्चे पर पड़ोस के सभी देशों जिसमें पाकिस्तान और चीन तो पहले से शामिल थे लेकिन अब जिस तरह से नेपाल से भी दुश्मनी खड़ी कर दी है हैरानी की बात है कि भूटान ने भी आंखें दिखाने शुरू कर दी है। उससे साफ जाहिर है कि भारतीय कूटनीति का वह स्वर्णिम युग समाप्त हो गया है जिसमें जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक और श्रीमती इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक भारतीय विदेश नीति का डंका पूरे विश्व में बजा करता था। कांग्रेस उपाध्यक्ष ध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन बयानो

चीन से पैसा लेने वाली कांग्रेस देश के साथ कर रही है धोखाः श्याम जाजू 

-देश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षितः बंशीधर भगत   कालाढूँगी/देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन से पैसा लेने वाले कांग्रेस नेता बताए कि उनका चीन से क्या रिश्ता है ?कांग्रेस का चीन से पैसा लेना व वहां की कम्युनिष्ट पार्टी से समझौता करना देश के साथ धोखा है। श्री जाजू ने यह बात आज कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की वर्चुवल रैली को संबोधित करते हुए कही। रैली की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने की।  अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री जाजू ने कहा कि चीन भारत की सीमा पर भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है और उसने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया ओर चीन के प्रयासों को असफल कर दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने साफ कर दिया है कि हम शांति चाहते हैं लेकिन यदि कोई उकसाएगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस है चीन से पैसा लिया और उसका हिसाब तक नहीं दिया। साथ ही कांग्रेस नेताओं की भाषा भी देश हित मे न होक

रियलमी बड्स क्यू एवं रियलमी एडवेंचरर बैकपैक का अनावरण किया

देहरादून। दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, रियलमी एक्स3 और एक्स3 सुपरजूम प्रस्तुत की। साथ ही एआईओटी प्रस्तुतियां, रियलमी बड्स क्यू और रियलमी एडवेंचरर बैकपैक भी लॉन्च किए गए। इन उत्पादों का लॉन्च 2020 में देश में टेक-ट्रेंडसेटर ब्रांड बनने के कंपनी के विजन के अनुरूप है। इस सीरीज की घोषणा करते हुए माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘साल 2020 में रियलमी हर भारतीय को ट्रेंडी एवं स्मार्ट-टेक लाईफस्टाईल प्रदान करना चाहता है। इसके लिए हमने अपनी नई उत्पाद कार्ययोजना ‘‘1$4$एन’’ प्रस्तुत की है, जो ‘‘स्मार्टफोन $ एआईओटी’’ का समझदार मिश्रण प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य आप तक बेहतर एआईओटी उत्पाद पहुंचाना है, जो आपकी जीवनशैली में सुधार करें। हम उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन पर स्वाईप करके अपने सभी एआईओटी उत्पादों को नियंत्रित व प्रबंधित करने में मदद करना चाहते हैं। इसलिए उपभोक्ताओं के साथ अपना संबंध मजबूत करने के लिए, हमने आज अपनी सर्वश्रेष्ठ 4जी फ्लैगशिप सीरीज, रियलमी एक्स3 एवं एक्स3

मौजूदा स्थिति में गर्भावस्था के दौरान सेहतमंद व सुरक्षित रहने के लिए दिए सुझाव

देहरादून। सोशल डिस्टैंसिंग एवं घर पर बने रहना मौजूदा समय की सामान्य जीवनशैली बन चुका है, जिसने हमारे जीने का तरीका बदल दिया है हम सभी नई जीवनशैली के अनुरूप ढल रहे हैं, लेकिन यह समय गर्भवती महिला के लिए बहुत तनाव पूर्ण है क्योंकि उनके मन में अनेक प्रकार के भ्रामक विचार आते हैं कि इस स्थिति से बाहर कैसे निकला जाए। गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान मार्गदर्शन देने के लिए डॉक्टर प्रतिभा बबशेत, आयुर्वेद विशेषज्ञ, आरएंडडी, हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा जितना ज्यादा हो सके, आप अपने घर पर ही रहें भीड़ वाले स्थानों से बचें और सोशल डिस्टैंसिंग एवं हाईजीन के दिशा निर्देशों का पालन करें इसके साथ ही सबसे अच्छी चीज जो आप कर सकते हैं, वो है कि आप सकारात्मक रहकर उन विधियों का अभ्यास करें, जिन से आप व आपके शिशु की सेहत सुनिश्चित हो सके यह आपके मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखकर और शांत मन रखकर किया जा सकता है। डॉ. प्रतिभा ने यह भी बताया कि गर्भावस्था के दौरान स्किनकेयर कैसे की जाए क्योंकि इससे मन व शरीर को तरोताजा कर मूड को बेहतर बनाया जा सकता है गर्भावस्था के दौरान त्वचा की आम समस्याओं को दूर करने के लिए मालिश

स्वरोजगार योजनाओं के लिए अब हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

-घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, बढे़गी पारदर्शिता -बसों की खरीद पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिल सकेगी   देहरादून। कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर जुटाने पर फोकस कर रही है। महामारी के दौरान सरकार की स्कीमों का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के पर्यटन विभाग ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और होमस्टे योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि आॅनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और समय की बचत होगी साथ ही प्रभावी रूप से योजना की माॅनिटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इन दोनों स्वरोजगर  योजनाओं के रजिस्टेªशन अब आॅनलाईन किए जाएंगे। जो भी उत्तराखण्डवासी इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे दिये गये लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन आॅनलाईन कर सकते हैं। ऐसा होने पर दोनों योजनाओं के अभ्यर्थियों के  आवेदन पत्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। राज्य सरकार ने राज्य के बेरोजगारों को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर

मुकदमें दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में फूंकें सरकार के पुतले 

देहरादून। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा किये गये प्रदर्शन के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित अनेक कांग्रेसजनों पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जाने के विरोध में कांग्रेसजनों द्वारा पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करने के लिए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने सभी जिला कंाग्रेस कमेटियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर भाजपा सरकार के फैसले का कडा विरोध किया उसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना महामारी के चलते आम जनता की डावांडोल हुई आर्थिक स्थिति के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर जनता की समस्या को और बढ़ रही है जिसका कांग्रेसजनों द्वारा विरोध करने पर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी कार्रवाई का कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व