Posts

कोविड-19 को देखते हुए डिस माध्यमों से हो रहा शिक्षा पाठ्यक्रमों का प्रसारण

हरिद्वार। जिला  एवं प्रशिक्षण संस्थान रूड़की हरिद्वार की ओर से समस्त  उत्तराखण्ड राज्य के सबंध में अवगत करते हुए बताया कि वर्तमान काल में उत्पन्न हुई कोविड़-19 महामारी के कारण समस्त राष्ट्र के साथ उत्तराखण्ड़ राज्य भी प्रभावित हुआ है। जिसके  फलस्वरूप समस्त विद्यालय बन्द है। राज्य के विद्यार्थियों के अध्ययनध्अध्यापन कार्य में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ है। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के बन्द होने के फलस्वरूप घर पर ही आॅन लाईन शिक्षा प्रदान करने हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे है। राज्य के शिक्षकों द्वारा विभिन्न डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सामान्यतः शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् अधिकांश छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर, लैपटाॅप इत्यादि उपकरणों का अभाव होता, जिससे वे आॅन लाईन शिक्षण का यथोचित लाभ नहीं ले पा रहे है। छात्र, अभिभावकों, को जागरूक करने हेतु कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ’’स्वयं प्रभा ग्रुप आॅफ टी.वी. चैनल के अन्तर्गत चैनल न0-27, 28 एवं 31 में स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम प्रसारित किये जाते हेै। एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली के द्वारा संचा

योग सूत्र एवं इसकी तकनीकी शब्दावली’ पर वेबगोष्ठी आयोजित

Image
हरिद्वार। योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण महाराज के पावन अशीर्वाद से पतंजलि विश्वविद्यालय में तकनीकी एवं शब्दावली आयोग द्वारा प्रायोजित वेबिनार के तीसरे दिन योग के कई मूर्धन्य वक्ताओं का उद्बोधन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तकनीकी सत्र में प्रथम सम्बोधन भारतीय साहित्य शोध परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीम दुबे द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने विभूति पाद के कुछ सूत्रों पर प्रकाश डाला तथा चित्त के संस्कार, संयम जैसे जटिल विषयों की लोकोपयोगी व्याख्या प्रस्तुत की। योग श्रीश्री विश्वविद्यालय, कटक के संकायाध्यक्ष प्रो0 बी. आर. शर्मा ने योग के विभिन्न तकनीकी व शास्त्रीय शब्दावली पर चर्चा की तथा प्रतिभागियों के गम्भीर जिज्ञासाओं का सार्थक समाधान भी दिया। तृतीय तकनीकी सत्र में योग संस्कृत केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के संकायाध्यक्ष प्रो0 बृहस्पति मिश्रा का उद्बोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में मोक्ष, तप, विभिन्न प्रकार की सिद्धि एवं आधि-व्याधि और समाधि जैसे शास्त्रनिष्ठ शब्दों की सारगर्भित व्याख्या की। सत्र का समापन वैदिक शान्ति पाठ

पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा का सचिव नियुक्त होने पर बधाई दी

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा का सचिव नियुक्त होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्पल कुमार जी की ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के कारण देश की सर्वोच्च संस्था लोकसभा में सचिव पद पर नियुक्त होना उत्तराखंड के लिए भी गर्व का विषय है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा सचिव पद पर उनके नियुक्त होने से निसंदेह इसका लाभ उत्तराखंड की विधानसभा को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उत्पल कुमार जी ने उत्तराखंड में मुख्य सचिव के पद पर अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारी से निर्वहन किया है,उसी प्रकार लोकसभा में भी वे अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

श्रमिकों का रुका हुआ कौशल विकास प्रशिक्षण का मानदेय मिलने पर स्पीकर का आभार जताया

Image
ऋषिकेश। अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के तत्वाधान में आज एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ राव के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मिला। इस अवसर पर  प्रतिनिधिमंडल ने गरीब श्रमिकों का श्रम विभाग में रुका हुआ 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का मानदेय प्राप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर बड़ी संख्या में पंजीकृत श्रमिकों ने श्रम विभाग द्वारा  कौशल विकास प्रशिक्षण का मानदेय ना दिये जाने  व राशन किट उपलब्ध न होने पर अपनी शिकायत दर्ज की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत  एवं  श्रम उपायुक्त के.के गोयल  से शीघ्र समाधान की बात कही थी।इस समस्या को श्रम मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल पंजीकृत श्रमिकों को मानदेय देने के निर्देश जारी किए थे । अवगत करना है कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किए श्रमिकों को लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनका मानदेय नहीं दिया गया था।जिस पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संज्ञान ले

जेईई-नीट की परीक्षा को कोरोना को देखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जेईई-नीट की आगामी परीक्षा हेतु कोरोना महामारी के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाए। हर केन्द्र में छात्रों की संख्या सीमित रखी जाए। इसके लिए आवश्यकता होने पर परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने जेईई-नीट की परीक्षा को छात्रों के व्यापक हित में बताते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं।

आरोपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर कांग्रेस 31 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन    

Image
                       देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा के एक विधायक पर महिला द्वारा लगाये गये शारीरिक शोषण के आरोपों पर पुलिस द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही किये जाने के विरोध में कांगे्रस पार्टी 31 अगस्त को 11.00 बजे प्रातः प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सहित सभी प्रदेश के जिला एवं महानगर मुख्यालयों पर धरना देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा ’’बेटी बचाओे बेटी पढ़ाओ’’ का नारा उत्तराखण्ड में खोखला सावित हो रहा है। भाजपा सरकार में बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जबसे राज्य में भाजपा की सरकार आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक पूर्व संगठन महामंत्री पर भी एक महिला द्वारा यौन शोषण किये जाने का आरोप लगाया गया था उस मामले पर भी भाजपा सरकार ने कोई कार्रवाही नही कर मामले को रफादफा करने का काम किया है और वह महिला आज भी न्याय के लिए भटक रही है वहीं दूसरी ओर राज्य में लगातार भय और अराजकता का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक विधायक पर एक महिला द्वारा अप

अपनी जिम्मेवारियों से मुंह मोड़ रही सरकारः महेश जोशी

देहरादून। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार कोरोना महामारी को लेकर अपनी जिम्मेवारियों से पीछा छुड़ा रही है और शुरू से ही इस महामारी को लेकर हीला हवाली ही करती रही जिससे प्रदेश में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा।  शहर में सेनिटाईजेशन जैसी मूलभूत आवश्कता जिससे कोरोना वायरस का खात्मा किया का सके छिड़काव भी नहीं किया जा रहा बरसाती सीजन में जहां कोरो ना महामारी से जूझ रहे हैं वहीं डेंगू की रोकथाम को कोई कार्ययोजना नहीं हैं जिससे आम जन भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर जिम्मेवारी से मुंह मोड़ रही है जिसका खामियाजा यहां की जनता की भुगतना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के गैरजिम्मदारना रवैया से संक्रमण के मामले बढ़ रहे। जहां सरकार भाजपा के लोगों पर कार्यवाही न कर उन्हें बचाने में लगी है जिस वजह से उनकी लापरवाही की वजह से वो लगातार संक्रमित हो रहे हैं और  समाज को खतरा पैदा कर रहे हैं। जहां सरकार डरी स हमी सी खुद को बचाने में लगी है वहीं आर्थिक तंगी से जूझते हुए आत्महत्या की घटनाएं बढ़ना भी चिंताजनक है